Inkhabar logo
Google News
Madhuri Dixit Film: माधुरी दीक्षित के डबल मीनिंग गानों पर उठे सवाल, … लेकिन फिल्म ने मचाया धमाल, कमाये करोड़ो

Madhuri Dixit Film: माधुरी दीक्षित के डबल मीनिंग गानों पर उठे सवाल, … लेकिन फिल्म ने मचाया धमाल, कमाये करोड़ो

नई दिल्ली: कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा ये गाना आपने जरूर सुना होगा. ये गाना फिल्म खलनायक का है, इस फिल्म का एक डबल मीनिंग गाना भी काफी विवादों में रहा था. यह फिल्म खलनायक संजय दत्त की उन दिनों की फिल्म है जब वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रहे थे.

फिल्म को 31 साल पूरे हो गए

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. ‘खलनायक’ 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई एक एक्शन-थ्रिलर और रोमांटिक फिल्म थी. जिसकी रिलीज को आज 31 साल पूरे हो गए हैं. सुभाष घई द्वारा निर्देशित और निर्मित इस फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने तैयार किया था. फिल्म में ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’, ‘ओ मां तुझे सलाम’ जैसे गाने थे. इस फिल्म के सुपरहिट गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ के बोल डबल मीनिंग माने जाते थे. उस वक्त इस गाने को लेकर हंगामा हुआ था और माधुरी दीक्षित पर खूब तंज कसे गए थे. फिल्मी ‘खलनायक’ संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की चर्चा आज भी होती है।

खलनायक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म खलनायक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कमाल का था. फिल्म खलनायक का बजट 5 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 21 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ये फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

क्या है फिल्म खलनायक की कहानी?

सुभाष घई ने अमिताभ बच्चन के लिए ‘देवा’ नाम की फिल्म लिखी थी. लेकिन किसी वजह से फिल्म बंद हो गई. बाद में इस फिल्म को नया नाम ‘खलनायक’ दिया गया और फिर नई स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म बनाई गई. फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का गाना ‘रिंगा रिंगा’ इस फिल्म के सुपरहिट गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ से प्रेरित था. जैकी श्रॉफ का रोल पहले आमिर खान को ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने सुभाष घई को यह फिल्म करने से मना कर दिया था. जब ‘चोली के पीछे क्या है’ गाना लॉन्च हुआ था तो इसके कैसेट पर बैन लगा दिया गया था. इसके गानों के कई बोल डबल मीनिंग पर आधारित थे, जिसका कुछ लोगों ने विरोध भी किया था. ‘खलनायक’ हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसने कनाडा और अमेरिका में भी जबरदस्त बिजनेस किया था।

Also read…

Today’s Top News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज पहुंचेंगे दिल्ली, बिहार के CM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Tags

Khal Nayak budgetKhalnayak movieKhalnayak songsmadhuri dixitMadhuri Dixit FilmSanjay Dutt
विज्ञापन