Inkhabar logo
Google News
दीपिका-रणवीर के हिन्दू होने पर उठे सवाल, क्या बदल देंगे बेटी का नाम?

दीपिका-रणवीर के हिन्दू होने पर उठे सवाल, क्या बदल देंगे बेटी का नाम?

मुंबई: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में अपनी बेटी का नामकरण किया था। इस मौके पर दीपिका और रणवीर ने बेटी के पैरों की तस्वीर शेयर की और उसके नाम का अर्थ भी बताया। उन्होंने लिखा, दुआ पादुकोण सिंह – दुआ का मतलब है प्रार्थना, क्योंकि वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है। हमारे दिल प्यार और आभार से भरा हुआ है। हालांकि अब दीपिका-रणवीर के हिन्दू होने पर सवाल उठने लगे है और बेटी का नाम “दुआ” रखने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

दुआ को बताया मुस्लिम नाम

बता दें कपल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि “दुआ” एक अरबी शब्द है और इसे मुस्लिम नाम माना जाता है, जबकि दीपिका और रणवीर का संबंध हिंदू धर्म से है। इस कारण कुछ लोगों ने उनके धर्म पर सवाल उठाए और बेटी के लिए हिंदू नाम न रखने पर आपत्ति जताई है। एक यूजर ने टिप्पणी की कि बेटी का दुआ नहीं, प्रार्थना होना चाहिए था। वहीं दूसरे ने लिखा, ये एक अरबी या मुस्लिम शब्द है, आप लोग कैसे हिंदू हैं? इतना ही नहीं एक अन्य ने पूछा, दुआ क्यों? प्रार्थना क्यों नहीं? क्या हिंदू नाम नहीं सूझा? इसके साथ ही एक व्यक्ति ने यह भी कहा, इसकी जगह अगर प्रार्थना नाम रखा जाता, तो बेहतर होता।”

क्या दीपिका-रणवीर देंगे कुछ जवाब

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का नाम “दुआ” रखकर अपनी भावनाओं का इज़हार किया है। कपल के फैंस इस नाम को पसंद कर रहे हैं और इसे उनके लिए शुभ मान रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनकी इस पसंद पर सवाल खड़े कर रहे हैं। दीपिका और रणवीर ने अभी तक इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि दोनों का मानना है कि उनकी बेटी उनकी प्रार्थनाओं का ही फल है और उसका नाम “दुआ” उसी भावना को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: धमकी के बाद भी सलमान खान को नहीं कोई डर, कर रहे सिकंदर की शूटिंग

Tags

bollywoodControversy on dua nameDeepika Daughterdeepika padukoneDeepika Padukone Daughter namedeepika ranveerDua NameentertainmentinkhabarRanveer Singh
विज्ञापन