Vikas Bahl Files Defamation Case Against Anurag Kashyap, Vikramaditya Motwane #MeToo: बॉलीवुड में 'मी टू' अभियान के तहत हो रहे खुलासों से हड़कंप मचा हुआ है. फिल्म निर्देशक विकास बहल पर महिला क्रू मेंबर से बदतमीजी और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. विकास बहल ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराते हुए 10 करोड़ रुपये की मांग की है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Vikas Bahl Files Defamation Case Against Anurag Kashyap, Vikramaditya Motwane #MeToo: बॉलीवुड में ‘मी टू’ कैंपेन के तहत हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि जो नाम सामने आ रहे हैं वह हर किसी को हैरत में डाल रहे हैं. ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर महिला क्रू मेंबर से बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगा है. विकास के पूर्व सहयोगी अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इन आरोपों को सच बताया था. अब विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. विकास ने मुआवजे के तौर पर 10 करोड़ रुपये की मांग की है.
विकास बहल ने अपने पूर्व सहयोगियों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. अनुराग और विक्रमादित्य सोशल मीडिया के जरिए लगातार विकास पर हमला बोल रहे हैं. विकास ने कोर्ट से गुजारिश की है कि जब तक मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो जाए, वह (अनुराग और विक्रमादित्य) उनके खिलाफ कुछ भी न लिखें और न बोलें. विकास ने कोर्ट से कहा कि उनके पूर्व पार्टनर बगैर किसी आधार के उन पर आरोप लगा रहे हैं जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है. फिलहाल केस की सुनवाई इसी शुक्रवार को होगी.
https://youtu.be/JpWqLAXx_s4
गौरतलब है कि विकास बहल पर साल 2015 में आई फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के गोवा में प्रमोशन के दौरान साथी महिला क्रू मेंबर से बदतमीजी और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इस मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत भी पीड़िता के पक्ष में खड़ी नजर आईं और उन्होंने भी विकास बहल पर कई संगीन आरोप लगाए. बताते चलें कि विकास बहल, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘फैंटम’ में पार्टनर थे. हाल ही में ‘फैंटम’ प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया. आरोप सामने आने के बाद अनुराग और विक्रमादित्य की टिप्पणी को देखते हुए विकास पहले भी उनको नोटिस भेज चुके हैं.