Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को भेजा कानूनी नोटिस, कहा- दोनों ने पर्सनल एजेंडा के तहत किया सबकुछ

विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को भेजा कानूनी नोटिस, कहा- दोनों ने पर्सनल एजेंडा के तहत किया सबकुछ

एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा क्वीन डायरेक्टर विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने और अनुराग कश्यप और विक्रामादित्य मोटवानी द्वारा उनका सपोर्ट करने पर डायरेक्टर विकास बहल ने दोनों को कानूनी नोटिस भेजा है. विकास बहल ने नोटिस में आरोप लगाया है कि फैंटम प्रोडक्शन हाउस के उनके पार्टनर्स जबरदस्ती उनपर फैंटम फिल्म्स के बंद होने का गलत आरोप लगा रहे हैं और प्रोडक्शन हाउस के अन्य कर्मचारी को रिश्वत देकर उनपर जानबूझ कर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के लिए कहा गया है.

Advertisement
Vikas Bahl Slaps Anurag Kashyap & Vikramaditya Motwane With A Legal Notice
  • October 10, 2018 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्वीन डायरेक्टर विकास बहल पर कंगना रनौत ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद विकास बहल पर लगे इन आरोपों को उनके सहयोगी डायरेक्टर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी सही ठहराया. अब डायरेक्टर विकाल बहल ने मंगलवार को ईमेल के जरिए अपने पूर्व पार्टनर्स अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को दो अलग-अलग कानूनी नोटिस भेजे है.

मुंबई मिरर में एक रिपोर्ट के मुताबिक, जयकार और पार्टनर्स के वकील शमशेर गरुड के के जरिए ये नोटिस जारी किया गया है. विकाल बहल ने नोटिस में उन पर आरोप लगाया है कि न केवल उनके खिलाफ पूरे कैंपन के जरिए इमेज खराब करने, बल्कि फैंटम फिल्म्स को बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है. बहल ने अनुराग कश्यप पर ये भी आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के एक अन्य कर्मचारी को उनपर समान आरोप लगाने की रिश्वत दी थी.

नोटिस में यह भी आरोल लगाया गया है कि वह अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मंटेना के साथ क्रिएटिव और प्रोफेशन्लस मतभेदों के कारण पिछले कुछ महीनों से फैंटम फिल्म्स के खत्म करने पर चर्चा कर रहे थे. हालांकि, इसके पूरी तरह से बंद होने का दोष उनपर डालना गलत है. इसके पीछे दोनों का व्यक्तिगत एजेंडा है.

यौन शोषण मामले में IFTDA ने जारी किया क्वीन डायरेक्टर विकास बहल के खिलाफ नोटिस

Vikas Bahl sexual harassment Row: विकास बहल पर लगे यौन शोषण आरोपों पर भड़के ऋतिक रोशन, कहा- ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना संभव नहीं

https://www.youtube.com/watch?v=2F-iGQHeDg0

Tags

Advertisement