Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vikas Bahl sexual harassment row: मी टू यौन शोषण आरोपों में घिरे क्वीन डायरेक्टर विकास बहल मामले में शुक्रवार को कोर्ट करेगा सुनवाई

Vikas Bahl sexual harassment row: मी टू यौन शोषण आरोपों में घिरे क्वीन डायरेक्टर विकास बहल मामले में शुक्रवार को कोर्ट करेगा सुनवाई

Vikas Bahl sexual harassment row: यौन शोषण के आरोपों को झेल रहे क्वीन फिल्म के डायरेक्टर की शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई है. बता दें फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की एक कर्मचारी ने विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. वहीं विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोका है.

Advertisement
Queen Director Vikas Bahl Sexual Harassment Allegations
  • October 18, 2018 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म क्वीन के डायेक्टर विकास बहल के यौन शोषण के मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. जहां कोर्ट ने पीड़िता का पक्ष सुनने का फैसला किया. वहीं विकास बहल ने निर्देशक अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज करवाया है. बता दें फैंटम फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस में विकास बहल अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य के पार्टनर थे. इसी प्रोडक्शन हाउस के एक कर्मचारी ने विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विकास बहल ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों डायरेक्टर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है. मंगलवार को फाइल किए गए केस में दावा किया गया कि अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य के बयान से इमेज खराब हुई है और वह सभी बयान आधारहीन हैं.विकास बहल द्वारा दायर किए गए मानहानि के दावे में निर्देशकों से 10 करोड़ रुपये मांगे गए हैं.

बता दें मी टू के तहत कई दिग्गजों पर यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए हैं. जिनमें सुभाष घई, आलोक नाथ, पीयूष मिश्रा, साजिद खान समेत कई स्टार्स का नाम शामिल है. इस अभियान के तहत अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी विकास बहल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने कई बार अनुचित व्यवहार किया था. कंगना रनौत ने कहा था कि क्वीन फिल्म की शूटिंग के दौरान शादीशुदा होने के बावजूद विकास बहल ने जबरदस्ती बढ़ाने की कोशिश की थी.

Tanushree Dutta- Nana Patekar Case: तनुश्री दत्ता विवाद पर राज ठाकरे का बयान- नाना पाटेकर अश्लील, लेकिन नहीं कर सकते किसी का शारीरिक शोषण

Vikas Bahl Files Defamation Case Against Anurag Kashyap, Vikramaditya Motwane #MeToo: विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी पर ठोका मानहानि का मुकदमा, मांगे 10 करोड़ रुपये

Tags

Advertisement