मुंबई: बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड अमेरिकन टीवी सीरिज ‘क्वांटिको सीजन 3’ के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने को है. ‘क्वांटिको सीजन 3’ का प्रसारण अमेरिकी समयानुसार 26 अप्रैल को रात 10 बजे शुरू किया जाएगा. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने ‘क्वांटिको 3’ का नया ट्रेलर रिलीज किया है. प्रियंका चोपड़ा ने ‘क्वांटिको 3’ का नया ट्रेलर रिलीज कर अपने फैन्स को इसके प्रसाऱण का रिमाइंड कराया है. ‘क्वांटिको 3’ को लेकर प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी दिनों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो शेयर कर चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर पेज पर ‘क्वांटिको 3’ का नया ट्रेलर रिलीज किया है. ‘क्वांटिको 3’ के इस नए ट्रेलर में भी प्रियंका चोपड़ा दमदार एक्शन करते नजर आ रही हैं. इससे पहले क्वांटिको 3 से प्रियंका चोपड़ा के कई लुक सामने आ चुके हैं. वहीं ‘क्वांटिको 3’ के पहले ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अगल लुक भी देखने को मिल रहा है. क्वांटिको 3 के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसमें प्रियंका की नेचुरल ब्यूटी के साथ दबंग अवतार भी देखने को मिल रहा था.
बता दें पिछले दोनों सीरीज में प्रियंका का काम काफी पसंद किया गया है. इस बार भी प्रियंका एलेक्स पेरिश के किरदार में नजर आएंगी. प्रियंका ने पहले पोस्टर के साथ ही शो शो के रिलीज डेट का भी खुलसा किया था.‘क्वाटिंको सीजन 3′ 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग हाल ही में न्यूयॉर्क में पूरी हुई है जिसके बाद वहां से ब्रेक लेकर प्रियंका कुछ दिन के लिए इंडिया वापस लौट आईं थीं. प्रियंका के एफबीआई एजेंट के किरदार को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया था.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…