Quantico Season 3 Trailer: प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको सीजन 3' का नया ट्रेलर रिलीज किया हैं. इससे पहले ‘क्वाटिंको 3’ का एक और ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है. प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम पर 'क्वांटिको सीजन 3'के सेट से लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं, बता दें कि ‘क्वाटिंको सीजन 3' 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.
मुंबई: बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड अमेरिकन टीवी सीरिज ‘क्वांटिको सीजन 3’ के इंतजार की घड़ी अब खत्म होने को है. ‘क्वांटिको सीजन 3’ का प्रसारण अमेरिकी समयानुसार 26 अप्रैल को रात 10 बजे शुरू किया जाएगा. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने ‘क्वांटिको 3’ का नया ट्रेलर रिलीज किया है. प्रियंका चोपड़ा ने ‘क्वांटिको 3’ का नया ट्रेलर रिलीज कर अपने फैन्स को इसके प्रसाऱण का रिमाइंड कराया है. ‘क्वांटिको 3’ को लेकर प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी दिनों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो शेयर कर चुकी हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्विटर पेज पर ‘क्वांटिको 3’ का नया ट्रेलर रिलीज किया है. ‘क्वांटिको 3’ के इस नए ट्रेलर में भी प्रियंका चोपड़ा दमदार एक्शन करते नजर आ रही हैं. इससे पहले क्वांटिको 3 से प्रियंका चोपड़ा के कई लुक सामने आ चुके हैं. वहीं ‘क्वांटिको 3’ के पहले ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अगल लुक भी देखने को मिल रहा है. क्वांटिको 3 के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसमें प्रियंका की नेचुरल ब्यूटी के साथ दबंग अवतार भी देखने को मिल रहा था.
बता दें पिछले दोनों सीरीज में प्रियंका का काम काफी पसंद किया गया है. इस बार भी प्रियंका एलेक्स पेरिश के किरदार में नजर आएंगी. प्रियंका ने पहले पोस्टर के साथ ही शो शो के रिलीज डेट का भी खुलसा किया था.‘क्वाटिंको सीजन 3′ 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग हाल ही में न्यूयॉर्क में पूरी हुई है जिसके बाद वहां से ब्रेक लेकर प्रियंका कुछ दिन के लिए इंडिया वापस लौट आईं थीं. प्रियंका के एफबीआई एजेंट के किरदार को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया था.
#AlexIsBack New season of @QuanticoTV premiering tomorrow night on ABC 🔥 Are you ready?? pic.twitter.com/pXHXVP4VHq
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 26, 2018
https://youtu.be/HY5qW4cNuBk