Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘क्वांटिको 3’ से सामने आया प्रियंका चोपड़ा का नया लुक, हाथ में गन थामें टीम के साथ मिशन के लिए दिखीं तैयार

‘क्वांटिको 3’ से सामने आया प्रियंका चोपड़ा का नया लुक, हाथ में गन थामें टीम के साथ मिशन के लिए दिखीं तैयार

Quantico Season 3 News Poster: प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकन टीवी सीरिज 'क्वांटिको सीजन 3' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘क्वांटिको 3’ का पोस्टर शेयर किया है. ‘क्वांटिको 3’ के नए पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा के अलावा उनके को-स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि ‘क्वाटिंको सीजन 3' 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement
Quantico Season 3 Poster: Priyanka Chopra is action-ready in Quantico's season 3
  • April 4, 2018 11:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी महीनों से अपनी अमेरिकन टीवी सीरिज क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. जल्द ही प्रियंका चोपड़ा ‘क्वाटिंको’ सीजन 3 के जरिए टीवी पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बीच प्रियंका चोपड़ा की ‘क्वाटिंको’ सीजन 3 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. हाल ही में क्वांटिकों सीजन 3 का पहला पोस्टर जारी किया जा चुका है. जिसमें ‘क्वाटिंको’ से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक सामने आया था.

दरअसल, ‘क्वाटिंको’ सीजन 3 का नया पोस्टर सामने आ चुका है. क्वांटिको के इस नए पोस्टर को खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ‘क्वाटिंको’के इस नए पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके को-स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. क्वांटिको का यह पोस्टर काफी धासू है. इस पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनका पूरी टीम हाथ में गन थामें नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के साथ उनकी पूरी टीम काले रंग के कपड़ों में हाथ में गन थामें धमाकेदार पोज देती नजर आ रही हैं.

वहीं क्वांटिको के पहले पोस्टर की बात करें तो इसमें प्रिंयका चोरड़ा का लुक सामने आया था. बता दें पिछले दोनों सीरीज में प्रियंका का काम काफी पसंद किया गया है. इस बार भी प्रियंका एलेक्स पेरिश के किरदार में नजर आएंगी. प्रियंका ने पहले पोस्टर के साथ ही शो शो के रिलीज डेट का भी खुलसा किया था.‘क्वाटिंको सीजन 3′ 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग हाल ही में न्यूयॉर्क में पूरी हुई है जिसके बाद वहां से ब्रेक लेकर प्रियंका कुछ दिन के लिए इंडिया वापस लौट आईं थीं. प्रियंका के एफबीआई एजेंट के किरदार को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया था.

https://www.instagram.com/p/BhHc1eRgvhz/?taken-by=priyankachopra

https://www.instagram.com/p/BhHZVfMDZwJ/?taken-by=jakeamclaughlin

रेस 3 से लीक हुआ सलमान खान का एक्शन सीन, वीडियो देख बढ़ जाएगी फिल्म देखने की बेताबी

बाहुबली के राइटर लिख रहे हैं RSS के इतिहास और उपलब्धियों पर फिल्म, संघ के लोगों से कर रहे हैं मुलाकात !

Tags

Advertisement