Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • QNet Scam: क्यूनेट धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने शाहरूख खान, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ को भेजा नोटिस

QNet Scam: क्यूनेट धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने शाहरूख खान, बोमन ईरानी और जैकी श्रॉफ को भेजा नोटिस

QNet Scam: क्यू नेट स्कैम मामले में अब बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स की संलिप्तता की खबरें हैं. मामले में साइबराबाद पुलिस ने अब तक कुल 500 लोगों को नोटिस भेजा है जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शामिल हैं. साइबराबाद पुलिस ने शाहरुख खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और क्रिकेटर युवराज सिंह सहित कई 500 लोगों को नोटिस जारी किया हैं.

Advertisement
QNet Scam
  • February 27, 2019 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. क्यू नेट स्कैम मामले में अब बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स की संलिप्तता की खबरें हैं. मामले में साइबराबाद पुलिस ने अब तक कुल 500 लोगों को नोटिस भेजा है जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स भी शामिल हैं. साइबराबाद पुलिस ने शाहरुख खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और क्रिकेटर युवराज सिंह सहित कई 500 लोगों को नोटिस जारी किया हैं. आपको बता दें कि क्यू नेट एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जो भारत में अपनी फ्रैंचाइजी कंपनी विहान डॉरेक्ट सेलिंग के जरिए काम करती है. साल 2014 में स्नूकर चैंपियन माइकल फेरीरा भी क्यू नेट के तहत ही जांच के घेरे में आए थे.

आपको बता दें कि मामले में इससे पहले बोमन ईरानी और उनके बेटे दानिश ईरानी के अकाउंटस के इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने जांच के दायरे में लिया था. बोमन ईरानी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि वो और उनके बेटे देश के कानून व्यवस्था को मानने वाले नागरिक हैं और उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसके लिए उन्हें दोषी ठहराया जा सके.

क्यू नेट स्कैम में अब तक कई बॉलीवुड के कई सितारों के नाम आ चुकें हैं. क्यू नेट देश में चल रहा एक बड़ा पौंजी स्कैम है जिसके जरिए लोगों को ठगने का काम हुआ है. मामले में अब तक 30 केस रजिस्टर्ड हैं और 8 मामलों की जांच सीआईडी कर रही है. अब क्यू नेट के शेयर होल्डर्स, प्रोमोटर्स और डॉयरेक्टर्स को नोटिस जारी किया गया है.

Shahrukh Khan Amitabh Bachchan Video: फिल्म बदला के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को बताया सबका बाप

Anil Kapoor Revelation: टोटल धमाल एक्टर अनिल कपूर की ख्वाहिश, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बायोपिक में काम करने की है इच्छा

https://www.instagram.com/p/BuT2AergNwr/

https://www.instagram.com/p/Bt0RLHHBGms/

https://www.instagram.com/p/BruPnbCnXyW/

Tags

Advertisement