• होम
  • मनोरंजन
  • Pushpa film: सामने आया ‘पुष्पा’ के श्रीवल्ली गाने का भोजपुरी वर्जन

Pushpa film: सामने आया ‘पुष्पा’ के श्रीवल्ली गाने का भोजपुरी वर्जन

Pushpa film नई दिल्ली. Pushpa film सिनेमाघर में हालही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा का एक गाना इनदिनों सभी लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. कभी उस गाने का इस्तेमाल राजनीतिक दल कर रहे तो कभी क्रिकेटर उस गाने पर अपनी वीडियो शेयर कर रहे है. गाने की लोकप्रियता को देखते हुए अब मार्किट में […]

Pushpa film
inkhbar News
  • February 7, 2022 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Pushpa film

नई दिल्ली. Pushpa film सिनेमाघर में हालही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा का एक गाना इनदिनों सभी लोगों के सिर चढ़ा हुआ है. कभी उस गाने का इस्तेमाल राजनीतिक दल कर रहे तो कभी क्रिकेटर उस गाने पर अपनी वीडियो शेयर कर रहे है. गाने की लोकप्रियता को देखते हुए अब मार्किट में पुष्पा के श्रीवल्ली गाने का भोजपुरी वर्जन भी सामने आ गया है. ख़बरों के मुताबिक इस गाने को फैंस पुष्पा’ के ओरिजिनल सांग से भी अच्छा बता रहे है.

भोजपुरी वर्जन में इस गाने का सारा श्रेय राहुल रॉय, कुमार मनीष सिंह कुंवर अभ‍िनव आदित्‍य जैसे सिंगर्स को जाता है. भोजपुरी वीडियो में गाने के साथ-साथ कुछ और बदलाव गए है.

फिल्म के डायलॉग पर भी बना गाना

यह पहली बार नहीं है जब फिल्म पुष्पा पर कोई भोजपुरी गाना बना हो. इससे पहले भी फिल्म के एक फेमस डायलॉग ‘पुष्पा, पुष्पाराज, मैं झुकेगा नहीं’ पर भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड ने एक गान रिलीज किया था, जिसने कुछ ही मिनटों पर सोशल मीडिया में जमकर बवाल मचाया था. ये बवाल किसी विवाद से बल्कि इसकी लोकप्रियता से था. करीब एक घंटे में इस गाने पर कई हजार व्यूज आ चुके थे.

यह भी पढ़ें :

Late Lata Mangeshkar: स्वर्गीय लता मंगेशकर की आखिरी तस्वीर ने किया फैंस को भावुक, आशा ताई साथ में दिखीं

Virtual Rally of PM Modi in Bijnor : दुष्यंत की कविता से सपा पर वार, मोदी की बिजनौर में वर्चुअल रैली