Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pushpa English Song : भोजपुरी के बाद अब पुष्पा का अंग्रेजी वर्ज़न उड़ा रहा गर्दा, मिलियन्स किये पार

Pushpa English Song : भोजपुरी के बाद अब पुष्पा का अंग्रेजी वर्ज़न उड़ा रहा गर्दा, मिलियन्स किये पार

Pushpa English Song नई दिल्ली, Pushpa English Songसाउथ सुपर स्टार अल्लु अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा का श्रीवल्ली अब भोजपुरी से निकल कर इंग्लिश में भी धूम मचा रहा है. पुष्पा फिल्म के गानों को अब इंग्लिश में भी सुना जा सकता है. इस फिल्म के खुमार से अब तक कोई कहां ही बच पाया है. […]

Advertisement
Pushpa English Song : भोजपुरी के बाद अब पुष्पा का अंग्रेजी वर्ज़न उड़ा रहा गर्दा, मिलियन्स किये पार
  • February 9, 2022 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Pushpa English Song

नई दिल्ली, Pushpa English Songसाउथ सुपर स्टार अल्लु अर्जुन की फ़िल्म पुष्पा का श्रीवल्ली अब भोजपुरी से निकल कर इंग्लिश में भी धूम मचा रहा है. पुष्पा फिल्म के गानों को अब इंग्लिश में भी सुना जा सकता है.

इस फिल्म के खुमार से अब तक कोई कहां ही बच पाया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस समेत पूरे इंटरनेट पर धूम मचा दी है. अब इसके गानों को भी लोग अलग-अलग एक्सपेरिमेंट के साथ नए अंदाज़ में पेश कर रहें हैं. जहां हाल ही में पुष्पा के लिए इंग्लिश वर्ज़न भी सामने आया है.

डच सिंगर एमा हीस्टर्स (Emma Heesters) का है इंग्लिश वर्ज़न

डच सिंगर एमा हीस्टर्स (Emma Heesters) इंटनेट पर अपने पंजाबी गाने ‘चंद दी कुड़ी’ से इंडिया में काफी फेम कमा चुकी हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर काफी लोग उन्हें सुनने के लिए इंतज़ार करते हैं. भारत में भी उनकी फैन फॉलोविंग काफी ज़ोरदार है. जहाँ उनका हर एक भारतीय गीत अलग ही लेवल पर वायरल हो जाता है. इसी कड़ी में अब उन्होंने इन दिनों सेंसेशन बनी पुष्पा का गाना श्रीवल्ली गया है. पर इसको अब उन्होंने अलग एंगल यानि इंग्लिश भाषा में गाया है.

इंग्लिश और तेलुगु का मिक्सचर हो रहा है वायरल

भारत में अपनी संस्कृति को विश्व स्तर पर देखने और उसे प्रोमोट करने का बड़ा चलन है. एमा के इस गाने में आपको इंग्लिश के साथ-साथ तेलुगु बोल भी सुनने को मिलेंगे जो उनके मुँह से उनकी डच एक्सेंट में और भी अलग लगते हैं. सोशल मीडिया पर इस वर्ज़न पर काफी प्यार बरस रहा है. एक यूज़र ने उनकी एक वीडियो में कमेंट किया, ‘मैं तेलुगु शख्स हूँ और आपकी सराहना करता हूँ’.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement