पुष्पा 2 के विलेन एक्टर फहाद फासिल इन दिनों भंवर सिंह शेखावत के रूप में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रहे है. वहीं अब खबर आई है कि एक्टर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है. इसके साथ ही बता दें कि एक्टर की पहली हिंदी फिल्म का नाम इडियट्स ऑफ इस्तांबुल होगा.
मुंबई: पुष्पा 2 के विलेन एक्टर फहाद फासिल इन दिनों भंवर सिंह शेखावत के रूप में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रहे है. पुष्पा 2 में फहाद फासिल के किरदार की फैंस जमकर सरहाना कर रहे हैं. वहीं अब खबर आई है कि एक्टर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है. इसके साथ ही बता दें कि एक्टर की पहली हिंदी फिल्म का नाम इडियट्स ऑफ इस्तांबुल होगा, जिसमें वो इन दिनों बॉलीवुड में छाई हुई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे।
बता दें फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्मकार इम्तियाज अली करेंगे। फिल्म इडियट्स ऑफ इस्तांबुल एक रोमांटिक कॉमेडी होगी, जिसकी कहानी तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें फहाद और तृप्ति की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। इम्तियाज अली इस प्रोजेक्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की अधिकांश शूटिंग इस्तांबुल में होगी, जबकि इसके कुछ हिस्सों की शूटिंग भारत और यूरोप में की जाएगी।
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम तेज गति से चल रहा है। निर्देशक इम्तियाज अली ने फिल्म के लिए लोकेशन की रेकी पूरी कर ली है। निर्माता फिलहाल स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। यह पहली बार है जब फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी एक साथ काम करेंगे। फहाद का किरदार और उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों के लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा। फहाद फासिल की हालिया फिल्म पुष्पा 2: द रूल में उनकी दमदार एक्टिंग और खलनायक भंवर सिंह शेखावत के किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी। हालांकि फिल्म में उनके किरदार के नाम को लेकर विवाद भी हुआ, जब करणी सेना ने ‘शेखावत’ सरनेम पर आपत्ति जताई।
तृप्ति डिमरी इससे पहले राजकुमार राव के साथ फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आई थीं। वहीं इम्तियाज अली की पिछली फिल्म अमर सिंह चमकीला, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई, उसको भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फहाद फासिल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी और इम्तियाज अली का निर्देशन को लेकर कहा जा सकता है कि इडियट्स ऑफ इस्तांबुल एक बड़ी हिट साबित हो सकती है। हालांकि ये अनुमान कितना सच होता है वो तो फिल्म के आने पर ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी संग विवाद को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा मुझे बहुत बुरा लगाता है…