नई दिल्ली : अगला साल साउथ इंडियन फिल्म के दीवानों के लिए काफी ख़ास रहने वाला है. साथ ही बॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ होने जा रही हैं. इसी कड़ी में कई बड़े सिनेमा दिग्गज अपनी शानदार फिल्मों के साथ एंटरटेन करेंगे. इस लिस्ट में पुष्पा 2, पठान, जवान, टाइगर 3, डंकी के अलावा कई बड़ी फिल्में शामिल है. लेकिन फिल्में रिलीज़ होने से पहले ही साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान और सलमान खान को इस एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
दरअसल Ormax Media ने हाल ही में अगले साल की मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्मों को लेकर एक सर्वे किया. इस सर्वे में ये बताया गया कि दर्शक सबसे ज़्यादा किस फिल्म को लेकर उत्सुक हैं और किस फिल्म को अगले साल सबसे पहले देखना चाहते हैं. इस सर्वे में पठान, टाइगर 3 जैसी सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्में भी शामिल रहीं. हालांकि मोस्ट अवेटेड हिंदी फिल्म सलमान या शाहरुख़ की नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 है. जी हां! इस लिस्ट में 15 अक्टूबर तक अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ पहले नंबर पर रही. वहीं दूसरे नंबर पर किंग खान की पठान फिल्म को सबसे ज़्यादा वॉट्स मिले हैं. तीसरे नम्बर पर सलमान खान की टाइगर 3 रही वहीं चौथे स्थान पर भी शाहरुख़ खान की ‘जवान’ और ‘डंकी’ को ही पसंद किया गया.
बता दें, इस लिस्ट में उन फिल्मों को ही शुमार किया गया था जिनका अब तक कोई ट्रेलर नहीं आया है. साथ ही वो फिल्में जिनकी अनाउंसमेंट हो गई है. इस बात से ये तो साफ़ है कि अगले साल साउथ फिल्में और बॉलीवुड को लेकर टक्कर जारी रहने वाली है. बता दें, पुष्पा इस साल की सबसे ज़्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है. जिसका सीक्वल अगले साल रिलीज़ होने वाला है. अभी तक सिर्फ फिल्म का प्री-प्रोडक्शन ही हो पाया है. अगले साल फिल्म पूरी तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…