नई दिल्ली: पिछले साल अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने थिएटर में कितना धमाल मचाया था. इस बात से आप भी अनजान तो नहीं होंगे. इस फिल्म का क्रेज़ अब तक छाया हुआ है तभी तो फैंस फिल्म के दूसरे भाग के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. ट्रेलर जारी कर फिल्म के मेकर्स ने इस एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है जिसके बाद फैंस फिल्म की रिलीज़ डेट आने का इंतज़ार कर रहे हैं. आइए बताते हैं कि कब रिलीज़ हो सकती है पुष्पा 2.
बॉक्स ऑफिस से लेकर फैंस के दिलों पर छाने वाली फिल्म पुष्पा 2 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. साल 2021 में रिलीज़ होने वाली ये फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि अब तक फिल्म की आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स रिलीज़ डेट को लेकर दावा कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में रिलीज़ हो सकती हैं. जानकारी के अनुसार फिल्म 22 दिसंबर से सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. हालांकि अब तक मेकर्स ने इस खबर पर मुहर नहीं लगाई है.
दूसरी ओर अगर ये खबर सही निकलती है तो साल के आखिरी महीने में दर्शक कुछ बेहद रोमांचक अनुभव करने वाले हैं. क्योंकि इसी महीने में शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी रिलीज़ हो सकती है. इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में तापसी पन्नू का लीड रोल है. ऐसे में साल के अंत में बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार पुष्पा 2 बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा सकती है। बताया तो ये भी जा है कि ये फिल्म इतिहास भी रच सकती है। बता दें कि इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने करीब 85 लाख रूपये लिए हैं। जो तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ये नया रिकॉर्ड है। लेकिन एक्टर या फिल्म मेकर्स की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं।
नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…