Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ के पोस्ट-प्रोडक्शन पर आया अपडेट, फिल्म जल्द देगी दस्तक

Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ के पोस्ट-प्रोडक्शन पर आया अपडेट, फिल्म जल्द देगी दस्तक

मुंबई: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी अगली फिल्म पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही फिल्म के निर्माता फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म पर काम काफी तेजी से चल रहा है. फिल्म पुष्पा का पहला गाना […]

Advertisement
Pushpa 2: ‘पुष्पा 2’ के पोस्ट-प्रोडक्शन पर आया अपडेट, फिल्म जल्द देगी दस्तक
  • May 6, 2024 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी अगली फिल्म पुष्पा 2: द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही फिल्म के निर्माता फिल्म की शूटिंग पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म पर काम काफी तेजी से चल रहा है. फिल्म पुष्पा का पहला गाना पुष्पा रिलीज हुआ था और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था. इसी बीच फिल्म को लेकर नया अपडेट जारी किया जाएगा.

also read

AI: अब एआई द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर सरकार कसेगा शिकंजा

फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर बड़े स्तर पर काम

ख़बरों के मुताबिक फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. दरअसल इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पोस्ट-प्रोडक्शन में एक नहीं बल्कि तीन-तीन यूनिट शामिल हैं. इस फिल्म में काफी मात्रा में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. इसलिए पोस्ट-प्रोसेसिंग के काम सावधानी से की जाती है. “पुष्पा पुष्पा” गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. हालांकि इस गाने से सोशल मीडिया यूजर्स भी धमाल मचा रहे हैं. इस फिल्म का दूसरा गाना भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता अपने अगले गाने को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.

Pushpa 2-The Rule' set to create history on August 15th, 2024

Pushpa 2

फिल्म जल्द देगी दस्तक

बता दें कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इन दोनों के साथ फिल्म में सुनील, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज और जगदीश भी अभिनय करते दिखाई देंगे. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं. उनके साथ श्रीकांत विसा ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है. मालूम हो कि फिल्म के पहले भाग का नाम ‘पुष्पा: द राइज’ था, फिल्म 15 अगस्त 2024 को बॉक्सऑफिस में रिलीज होगी.

also read

Study: चांद पर मिला अनुमान से आठ गुना अधिक बर्फ, भविष्य में लैंडिंग में मिलेगी मदद

Advertisement