Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pushpa 2 teaser: शेर भी जिसे देख कर चले दो कदम पीछे… आ गया वो पुष्पा, टीज़र में छाए Allu Arjun

Pushpa 2 teaser: शेर भी जिसे देख कर चले दो कदम पीछे… आ गया वो पुष्पा, टीज़र में छाए Allu Arjun

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहु प्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 का टीज़र रिलीज़ हो गया है. यह फिल्म एक्शन पैक्ड है जो इस साल रिलीज़ होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इससे पहले ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट सातवे आसमान पर है जिसका अंदाजा पुष्पा 2 के टीज़र से लगाया […]

Advertisement
  • April 7, 2023 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहु प्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 का टीज़र रिलीज़ हो गया है. यह फिल्म एक्शन पैक्ड है जो इस साल रिलीज़ होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इससे पहले ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट सातवे आसमान पर है जिसका अंदाजा पुष्पा 2 के टीज़र से लगाया जा सकता है. अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर फिल्म के मेकर्स ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है. जहां पुष्प 2 का टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है. इसी के साथ सभी फिल्म का पोस्टर भी सामने आया है जिसमें अल्लू अर्जुन का जो रूप दिखाई दे रहा है उसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो.

ख़ास है टीज़र

पुष्पा 2 के टीज़र के साथ ही फिल्म मेकर्स ने फैंस को अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा के लुक को भी शेयर किया है. टीज़र के साथ पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट डबल कर दी है. टीज़र की बात करें तो इसकी शुरुआत पुष्पा को ढूंढने से होती है. जंगल, शहर, खेत, गली-कूचे और न जाने कहाँ-कहां पुलिस पुष्पा की तलाश कर रही है. लेकिन पुष्पा गायब है जो लोगों के लिए मसीहा है और पुलिस के लिए अपराधी. चाहने वालों के लिए पुष्पा किसी हीरो से कम नहीं है जहां लोग पुष्पा के नारे लगा रहे हैं. पुलिस उनपर लाठी चार्ज और पानी की बौछार कर रही है और पूछ रही है कि पुष्पा कहां है.

चौंका देगा पोस्टर

टीज़र तो धमाकेदार है ही अल्लू अर्जुन का लुक भी उनके फैंस को काफी दमदार लग रहा है. ‘पुष्पाः द राइज’ में अपने स्टाइल और डैशिंग लुक से सुर्खियों में छाने वाले अल्लू अर्जुन का लुक इस बार उलट नज़र आ रहा है. इस बार अल्लू अलग अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं; पोस्टर पर नज़र डालें तो इसमें अल्लू अर्जुन के गले में नींबू और फूलों की माला है. साथ ही उन्होंने हैवी जूलरी पहनी हुई है.

उन्होंने ढेर सारी हैवी रिंग्स, हाथ में चूड़ियां, नीली साड़ी और ब्रोकेड ब्लाउज पहना हुआ है. साथ ही उनके पूरे शरीर पर नीला रंग दिखाई दे रहा है। एक हाथ में रिवॉल्वर है तो खड़े होने का अंदाज़ पुराना नज़र आ रहा है. पुष्पा 2 के इस पोस्टर ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. किसी को अल्लू अर्जुन के इस लुक की उम्मीद नहीं थी. ऐसे में ये तो साफ़ है कि रिलीज़ होने के बाद फिल्म फैंस को कई मायनों में चौंकाने वाली है.

Advertisement