नई दिल्ली : हिंदी बेल्ट में भी 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पुष्पा अब जल्द ही अपना दूसरा पार्ट लेकर सिनेमा घरों में हाजिर होगी. इस भाग में आगे की कहानी दिखाई जाएगी. जहां रश्मिका के फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो फ़िल्म के दूसरे भाग में पुष्पा की श्रीवल्ली की मौत को दिखाया जाएगा. जी हां! पहले से ही ये खबरे थीं कि इस बार फ़िल्म में श्रीवल्ली के पार्ट को कट किया गया है अब ये अपडेट जरूर रश्मिका के फैन्स को हिला देगी.
खबरों की मानें तो फ़िल्म में पुष्पा से रंजिश को लेकर विलन श्रीवल्ली को मार देगा. जिसकी मौत का बदला बाद में पुष्पा उर्फ अल्लू अर्जुन लेंगे. बहरहाल ये रिपोर्ट्स कितनी सच हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा. ये बात उनके फैंस के लिए निराश करने वाली है.
अब जल्द ही फैंस को इस फिल्म का पार्ट 2 भी दखने को मिलेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन अगले महीने से ही फिल्म के पार्ट 2 ‘पुष्पा द रूल’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने स्क्रिप्ट का पूरा काम कर लिया है और फिल्म का बजट भी तैयार कर लिया गया है. अब अगले ही महीने फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
पुष्पा एक पार्ट वन “पुष्पा – द राइज़” की सक्सेस के बाद टीम ने फैसला किया था कि इसके पार्ट 2 के लिए कई बदलाव करने होंगे ताकि ऑडियंस को और अच्छा कंटेंट देखने को मिल सके, इसलिए फिल्म के निर्देशक सुकुमार फिल्म के पार्ट 2 पुष्पा – द रूल की कहानी फिर से लिखने लगे थे अब आखिरकार उन्होंने स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है , बता दे की फिल्म के पार्ट 2 में अब अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार भी नज़र आ सकते है ताकि ऑडियंस को फिल्म देखने में और भी ज़्यादा मज़ा आये |
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…