ट्रेलर में जैकी श्रॉफ बेहद खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं. इन्हें देखकर लग रहा है कि ये शायद फिल्म रिलीज होते ही सबसे ज्यादा हंगामा मचाने वाले हैं. वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन इस क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है. यानी कि यह फिल्म 25 दिसंबर से सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका मतलब यह है कि हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाली फिल्म पुष्पा 2 के पास सिर्फ 16 दिन और बचे हैं, जिसके बाद उसे इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
नई दिल्ली: वरुण धवन-कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म बेबी जॉन का दमदार एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में वरुण धवन का एक्शन अवतार दिखाया गया है जो पहले कभी नहीं देखा गया है। उनके अलावा जैकी श्रॉफ भी पहली बार ऐसे ग्रे शेड वाले किरदार में नजर आए हैं कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. ट्रेलर में बेबी जॉन यानी वरुण धवन खुशहाल जिंदगी में डूबे अपनी बेटी के साथ खुश नजर आ रहे हैं, तभी अचानक उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है.
वहीं यह भूचाल नकारात्मक भूमिका निभा रहे जैकी श्रॉफ लेकर आए हैं। ट्रेलर से कहानी समझ आ रही है कि फिल्म के केंद्र में छोटे बच्चों के साथ होने वाली गलत गतिविधियों को रखा गया है. बेबी जॉन के किरदार में पुलिस ऑफिसर वरुण धवन ने इन बुरी चीजों को जड़ से खत्म करने की जिम्मेदारी उठाई है.
एक डायलॉग में वह कहते नजर आ रहे हैं- अगर ताकत है तो मेरी बेटी को छूकर दिखाओ। इसके बाद वह एक के बाद एक खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. टेलीकॉम में जैकी कंपनी के बहुत ही खतरनाक रोल देखने को मिलते हैं। जिसमें देखा जा रहा है कि किस फिल्म की रिलीज हो रही है ही सबसे ज्यादा खराब चीजें मचाने वाले हैं।
ट्रेलर में जैकी श्रॉफ बेहद खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं. इन्हें देखकर लग रहा है कि ये शायद फिल्म रिलीज होते ही सबसे ज्यादा हंगामा मचाने वाले हैं. वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन इस क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है. यानी कि यह फिल्म 25 दिसंबर से सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका मतलब यह है कि हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाली फिल्म पुष्पा 2 के पास सिर्फ 16 दिन और बचे हैं, जिसके बाद उसे इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा 2 दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई के करीब है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा दिया है. ऐसे में बेबी जॉन के ट्रेलर रिलीज के बाद ऐसा लग रहा है कि वरुण धवन की ये फिल्म पुष्पा 2 के विजयरथ को रोक सकती है. बेबी जॉन में वरुण धवन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ के अलावा राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं।
मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने फिल्म का निर्माण किया है।एटली और सिने1 स्टूडियोज के सहयोग से जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, बेबी जॉन ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज का प्रोडक्शन है। फिल्म के डायरेक्टर साउथ से हैं, उनका नाम कालिस है।
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने भेजा समन, आखिर क्या हुआ ऐसा जाने यहां…