पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20 दिनों में इस फिल्म ने नेपाली बॉक्स ऑफिस पर भारतीय रुपयों में 24.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।
नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से हर जगह सिर्फ एक ही फिल्म का नाम सुनने को मिल रहा है। वो फिल्म है अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म होने के साथ-साथ इस पिक्चर ने कई और बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। अब इस फिल्म ने नेपाल में भी बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
दरअसल, ‘पुष्पा 2’ नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20 दिनों में इस फिल्म ने नेपाली बॉक्स ऑफिस पर भारतीय रुपयों में 24.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। अब तक दुनिया की कोई भी फिल्म नेपाल में इतनी कमाई नहीं कर पाई है। इसके साथ ही ‘पुष्पा 2’ नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल हैं। इस फिल्म में सभी को काफी पसंद किया गया था। वहीं ‘पुष्पा’ के वाइल्ड फायर अंदाज से इस फिल्म ने दुनियाभर में इतिहास रच दिया है।
आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद ‘पुष्पा 2’ भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। मेकर्स के मुताबिक इस पिक्चर ने दुनियाभर में 1705 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने महज 21 दिनों में इस बड़े आंकड़े को छुआ है। इसके साथ ही इस फिल्म ने सबसे तेजी से 1700 करोड़ के आंकड़े में शामिल होने का रिकॉर्ड भी बना लिया है।
अगर सैकोनिल्क की मानें तो प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर में 1788 करोड़ की कमाई की थी। अगर ‘पुष्पा 2’ इस आंकड़े तक पहुंच जाती है तो प्रभास की फिल्म का रिकॉर्ड टूट जाएगा और अल्लू अर्जुन की फिल्म भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
यह भी पढ़ें :-
अनुपम खेर को मनमोहन सिंह के किरदार की तैयारी में लगे थे छह महीने, की थी ढेरों रिसर्च
अजातशत्रु मनमोहन सिंह का अर्थशात्री से प्रधानमंत्री तक का सफर!