Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पुष्पा 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की है। जानकारी के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने रिलीज के पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 163 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।

Advertisement
Pushpa 2 day 1 collection, Pushpa 2 The Rule
  • December 5, 2024 11:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की है। रिलीज होते ही इस फिल्म की फैंस और क्रिटिक्स के बीच जमकर चर्चा हो रही है। इतना ही नहीं सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है.

धमाकेदार ओपनिंग कलेक्शन

जानकारी के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 163 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। पेड प्रीव्यूज के साथ यह आंकड़ा 173.1 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इस कलेक्शन के साथ फिल्म ने बॉलीवुड और साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है।

बॉलीवुड फिल्मों को दी टक्कर

फिल्म ने ओपनिंग डे कलेक्शन में शाहरुख खान की ‘जवान’ (75 करोड़), ‘पठान’ (57 करोड़) और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (63.8 करोड़) जैसे बड़े बजट की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा, ‘पुष्पा 2’ ने साउथ की मशहूर फिल्मों ‘केजीएफ 2’ (116 करोड़) और ‘कल्कि 2898 एडी’ (95.3 करोड़) के ओपनिंग डे रिकॉर्ड्स को भी तोड़ दिए है।

फैंस में जबरदस्त क्रेज

फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस और रश्मिका मंदाना के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ‘पुष्पा 2’ साल 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा’ का सीक्वल है, जिसे सुकुमार ने ही निर्देशित किया था। इसके साथ ही बता दें फिल्म की कहानी पुष्पराज के संघर्ष और सत्ता के सफर को आगे बढ़ाती है। शानदार निर्देशन, दमदार एक्शन और अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस ने इसे इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल कर दिया है। ‘पुष्पा 2’ ने न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धमाकेदार शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फिल्मों पर विदेशों में लगी पाबंदी, जानें क्या थी वजह

Advertisement