Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रॉक ऑन’ एक्टर पूरब कोहली ने रचाई दूसरी शादी, ब्रिटिश गर्लफ्रेंड को भारतीय रीति रिवाज के साथ बनाया अपनी दुल्हन

‘रॉक ऑन’ एक्टर पूरब कोहली ने रचाई दूसरी शादी, ब्रिटिश गर्लफ्रेंड को भारतीय रीति रिवाज के साथ बनाया अपनी दुल्हन

रॉक ऑन-2 और टीवी शो पीओडब्लू- बंधी युद्ध के में नजर आए एक्टर पूरब कोहली ने अपनी ब्रिटिश गर्लफ्रेंड लुसी पैटन से गोवा में शादी कर ली है. पूरब ने अपनी बेटी इनाया के जन्म के दो साल बाद शादी की है. गोवा में हुई इस वेडिंग में लुसी बिल्कुल देसी अंदाज में लाल लंहगे में नजर आई. वहीं पूरब ने अपनी शादी के लिए सफेद शेरवानी को चुना. इसके साथ उन्होंने सफेद पगड़ी पहनी जिसमें पूरब खूब जंच रहे थे.

Advertisement
Poorab
  • February 17, 2018 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली ने अपनी ब्रिटिश गर्लफ्रेंड लुसी पैटन से गोवा में शादी रचाई, ठीक उसी तरह जैसे कि वे चाहते थे. इस ड्रीमी डेस्टिनेशन वेडिंग में दूल्हे पूरब और दुल्हन लुसी ने बिल्कुल ट्रेडिशनल अंदाज में सजे थे. पूरब सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी मे जंच रहे थे तो उनकी दुल्हन लुसी ने लाल रंग के लंहगे को चुना. देसी अंदाज में विदेशी दुल्हन गजब ढ़ा रही है. बता दें कि, पूरब और लुसी की एक बेटी भी है जिसका नाम इनाया है. दोनों ने अपनी बेटी के जन्म के दो साल बाद एक दूसरे से शादी की है. शादी से पहले लुसी प्रेग्नेंट थी इसीलिए दोनों ने शादी करने का फैसला नहीं किया.

रॉक ऑन 2 फिल्म में नजर आए एक्टर पूरब कोहली ने कहा, -“जब हमें बच्चे के बारे में पता लगा तब लुसी तीन महीने की गर्भवती थी और वह अपने बेबी बंप के साथ वह शादी का गाउन नहीं पहनना चाहती, इसलिए हमने इनाया के जन्म के बाद में शादी करने का फैसला किया.” पूरब ने आगे कहा,-‘ मैं नहीं चाहता की हमारी बेटी ये सोचे की हमने शादी इसीलिए की क्योकिं वो इस दुनिया में आने वाली थी. मेरी मां सबसे चिंतित थीं और मेरे परिवार ने कहा था कि लुसी के प्रेग्नेंट होने के बाद आप दोनों को जल्दी शादी करनी होगी.

लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि मेरी बच्ची को ऐसा लगे कि हम रिलेशनशिप में इसीलिए आए क्योंकि वो आने वाली थी. इस दुनिया में आने से उसने हमारे जीवन को बेहतर तरीके से बदल दिया है. उसके आने से हमारे बीच का प्यार और बढ़ गया हैं. मैं नहीं चाहता कि उसे कभी ऐसा महसूस हो कि यह होना नहीं था वह प्रकृति की शक्ति थी और कुछ भी उसे इस दुनिया में आने से रोक सकता था.” इस शादी में टीवी शो POW-बंधी युद्ध के में नजर आई पूरब की को-स्टार और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता पुरी भी पहुंची थी. पूरब के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो साझा की. अमृता ने लिखा,-‘मेरे सरताज सिंह की शादी हो गई. मेरे रील लाइफ पति को बधाई हो.

https://www.instagram.com/p/BfOciIxH-6g/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BfOaE1bFQkx/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BdpczAnAqUe/?utm_source=ig_embed

खुशखबरी: अपने नए शो के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा करने जा रहे हैं वापसी, ये रही जानकारी

आयुष्मान खुराना ने बयां किया दर्द, कहा- रियलिटी शो के ऑडिशन में कई बार किया गया था रिजेक्ट और

Tags

Advertisement