बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणा में जिस तरह सपना चौधरी के डांस का जलवा है तो पंजाब में मिस पूजा का जलवा है. पंजाबी सिंगर मिस पूजा अपने गानों और खूबसूरत आवाज के लिए काफी फेमस है. जब भी उनका कोई गाना सोशल मीडिया पर आता है तो सुनने वाला बिने थिरके रुक नहीं पाता. देश ही नहीं विदेशों में भी पंजाबी सिंगर मिस पूजा की आवाज का जादू छाया हुआ है. हाल ही में मिस पूजा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो विदेशी रेलवे स्टेशन पर डांस करते हुए गाना नैन तरस दे गा रही हैं.
50 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को देख चुके उनके फैंस मिस पूजा के गाने के अलावा उनके गजब डांस मूव्स के भी दीवाने हो रहे है. रेलवे स्टेशन पर खड़े विदेशी यात्री भी उन्हें इस तरह झूमते हुए देख रहे हैं, तभी एक फिरंगी भी मिस पूजा के डांस स्टेप्स को उनकी तरह मैच करने की कोशिश करता है. अपने वीडियो में फिरंगी को इस तरह डांस स्टेप्स मैच करता देख खुद मिस पूजा भी हैरान रह जाती है. बता दें, मिस पूजा पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. उनका असली नाम गुरिंदर कौर कैंठ है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव मिस पूजा का 2009 में एल्बम ‘रोमांटिक जट्ट’ रिलीज हुआ जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया गया था. 2010 में उनकी दो फिल्में पंजाबन और चन्ना सच्ची मुच्ची रिलीज हुई थीं और इन्हें भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. मिस पूजा के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें वो अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आती है.
आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म निरुहुआ हिंदुस्तानी 3 इस छठ पूजा 2018 पर होगी रिलीज
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…
हर साल गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में भव्य…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.…
हिंदू धर्म में हवन को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली प्रक्रिया माना गया है। हवन के…
आज के दिन जिम में मेंबर्स बढ़ जाते हैं क्योंकि वजन कम करना और हेल्दी…
अब जब शेयर बाजार सामने आ गया है तो आइए यह भी जान लें कि…