Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: पंजाबी सिंगर मिस पूजा भरी भीड़ में रेलवे स्टेशन पर करने लगीं डांस और फिर..

Video: पंजाबी सिंगर मिस पूजा भरी भीड़ में रेलवे स्टेशन पर करने लगीं डांस और फिर..

पंजाबी सिंगर मिस पूजा अपने लेटेस्ट गाने दो नैन के लिए काफी फेमस हो रही है. विदेशी रेलवे स्टेशन पर नाचते हुए मिस पूजा अपने इस गाने को गाते हुए झूम झूम कर डांस करती नजर आ रही है. मिस पूजा को इस तरह डांस करते देख वहां मौजूद एक विदेशी यात्री भी उनके डांस स्टेप्स मैच करने की कोशिश करता है. पंजाबी सिंगर पूजा के इस वीडियो को अबतक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

Advertisement
punjabi singer miss pooja dancing on internation airport, firangi trying to matches her steps
  • September 26, 2018 6:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हरियाणा में जिस तरह सपना चौधरी के डांस का जलवा है तो पंजाब में मिस पूजा का जलवा है. पंजाबी सिंगर मिस पूजा अपने गानों और खूबसूरत आवाज के लिए काफी फेमस है. जब भी उनका कोई गाना सोशल मीडिया पर आता है तो सुनने वाला बिने थिरके रुक नहीं पाता. देश ही नहीं विदेशों में भी पंजाबी सिंगर मिस पूजा की आवाज का जादू छाया हुआ है. हाल ही में मिस पूजा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो विदेशी रेलवे स्टेशन पर डांस करते हुए गाना नैन तरस दे गा रही हैं.

50 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को देख चुके उनके फैंस मिस पूजा के गाने के अलावा उनके गजब डांस मूव्स के भी दीवाने हो रहे है. रेलवे स्टेशन पर खड़े विदेशी यात्री भी उन्हें इस तरह झूमते हुए देख रहे हैं, तभी एक फिरंगी भी मिस पूजा के डांस स्टेप्स को उनकी तरह मैच करने की कोशिश करता है. अपने वीडियो में फिरंगी को इस तरह डांस स्टेप्स मैच करता देख खुद मिस पूजा भी हैरान रह जाती है. बता दें, मिस पूजा पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. उनका असली नाम गुरिंदर कौर कैंठ है.

सोशल मीडिया पर एक्टिव मिस पूजा का 2009 में एल्बम ‘रोमांटिक जट्ट’ रिलीज हुआ जिसे उनके फैंस ने खूब पसंद किया गया था. 2010 में उनकी दो फिल्में पंजाबन और चन्ना सच्ची मुच्ची रिलीज हुई थीं और इन्हें भी दर्शकों का खूब प्यार मिला. मिस पूजा के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें वो अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आती है.

https://www.instagram.com/p/BoGJk5jBNxJ/?utm_source=ig_embed

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म निरुहुआ हिंदुस्तानी 3 इस छठ पूजा 2018 पर होगी रिलीज

आम्रपाली दुबे को छोड़ अंजना सिंह के साथ निकल पड़े भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, देखें वीडियो

Tags

Advertisement