Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मेड इन इंडिया सिंगर गुरु रंधावा ने मनाली की खूबसूरत वादियों से शेयर की फोटो, फैन्स बोले गजब स्टाइल

मेड इन इंडिया सिंगर गुरु रंधावा ने मनाली की खूबसूरत वादियों से शेयर की फोटो, फैन्स बोले गजब स्टाइल

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा सोशल मीडिया में अपनी फोटो शेयर कर सुर्खियों में बने हुए हैं. गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है. फोटो में गुरु रंधावा काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. बता दें कि, पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों मनाली में हैं.

Advertisement
Guru-Randhawa-share-vacation-photo
  • August 27, 2018 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मेड इन इंडिया स्टार सिंगर गुरु रंधावा अपनी बेहतरीन आवाज से आज लाखों दिलों पर राज करते हैं. गुरु रंधावा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में गुरु रंधावा ने अपनी फोटो शेयर की हैं. जिसमें वह बहतरीन पोज देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि, सिंगर गुरु रंधावा इन दिनों मनाली में मौजूद हैं मनाली की फोटो गुरु रंधावा ने अपने इस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में गुरु रंधावा ब्लैक जैकेट और ब्लू कैप्री पहने नजर आ रहे हैं और फोटो केप्शन में लिखा है. Loving it in Manali. वहीं दूसरी फोटो में गुरु रंधावा पोज देते हुए बता रहे हैं कि ये विकैशन नहीं हैं.

बता दें कि, अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की शूटिंग मनाली के रायसन में चल रही है. वहीं गुरु रंधावा भी फिल्म के टाइटल सॉन्ग को गाने के लिए पहुंचे हैं. ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म के टाइटल सॉन्ग के फिल्माने की तैयारी चल रही हैं. ‘दे दे प्यार दे’ में इस साल अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है एसे में यूनिट जल्द से जल्द फिल्म का शूटिंग पूरी करने में बिजी हैं.

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा गाने का बात करें तो कुछ समय पहले उनका इशारे तेरे पार्टी सॉन्ग रिलीज हुआ था. गाने को काफी पसंद किया गया था. इशारे तेरे गाने में गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली ने मिलकर गाया था. गाने में गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का रोमांटिक केमिंस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी.  

https://www.instagram.com/p/Bm8Vlv2HDds/?taken-by=gururandhawa

https://www.instagram.com/p/Bm-icUqH5pp/?taken-by=gururandhawa

https://www.instagram.com/p/Bm6C-GGnqQG/?taken-by=gururandhawa

https://www.instagram.com/p/BmxdorXnrh9/?taken-by=gururandhawa

Guru Randhawa song Ishare tere: गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का गाना इशारे तेरे रिलीज, पार्टी में मचेगा धमाल

Raat Kamaal Hai: गुरु रंधावा का पार्टी सॉन्ग रात कमाल है रिलीज, थिरक उठेंगे आपके कदम

Tags

Advertisement