Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पंजाबी सिंगर दिलजीत ने शो की होस्ट को दिया ऐसा जवाब कि लोग हंसने पर हुए मज़बूर

पंजाबी सिंगर दिलजीत ने शो की होस्ट को दिया ऐसा जवाब कि लोग हंसने पर हुए मज़बूर

बॉलीवुड/मुम्बई: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आजकल अपनी आने वाली फिल्म चमकीला के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म चमकीला की प्रमोशन के लिए कल दिलजीत दोसांझ एक इवेंट में शामिल हुए. इस इवेंट में उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बहुत सी जानकारी साझा कीं. जिस इवेंट में दिलजीत दोसांझ गये थे उसी इवेंट में देश […]

Advertisement
पंजाबी सिंगर दिलजीत ने शो की होस्ट को दिया ऐसा जवाब कि लोग हंसने पर हुए मज़बूर
  • March 29, 2024 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

बॉलीवुड/मुम्बई: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ आजकल अपनी आने वाली फिल्म चमकीला के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म चमकीला की प्रमोशन के लिए कल दिलजीत दोसांझ एक इवेंट में शामिल हुए. इस इवेंट में उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बहुत सी जानकारी साझा कीं. जिस इवेंट में दिलजीत दोसांझ गये थे उसी इवेंट में देश मशहूर म्यूजिक कम्पोजर ए आर रहमान भी मौजूद थे. वहां गाना भी गाया गया. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सिंगिंग की एक शानदार परफार्मेंस पेश की. यह इवेंट बड़ा मजेदार था. दिलजीत दोसांझ ने अपने गाने के अलावा अपनी सादगी से भी लोगों का दिल जीता. स्टेज पर सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ होस्ट की बातचीत हो रही थी. शो की होस्ट ने दिलजीत से कुछ पूछा दिल जीत ने भी होस्ट की बातों का सीधा जवाब दिया जिसका होस्ट के पास उनकी बातों का कोई जवाब नहीं था.

दिलजीत की बातों का होस्ट के पास नहीं था कोई जवाब

इवेंट की होस्ट ने दिलजीत की तारीफ करते हुए कुछ बोल रही थी. दिलजीत होस्ट की बाते सुनकर मुस्कुरा रहे थे. इसी समय होस्ट ने दिलजीत से कुछ पूछा. दिलजीत ने जवाब दिया कि आपकी अंग्रेजी मुझे समझ में नहीं आ रही है. दिलजीत के इस जवाब पर वहां पर उपस्थित सभी लोग हंसने लगे और नहीं नहीं कहने लगे. दिलजीत ने लोगों को जवाब दिया कि मुझे अंग्रेजी समझ तो आती है लेकिन रोज यह बदलती रहती है. दिलजीत की इस बात को सुनकर होस्ट पंजाबी में अपनी बात को फिर से कहती है.

दिलजीत ने ए आर रहमान के पैर छूए

जिस इवेंट में दिलजीत शामिल हुए थे उसी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि ए आर रहमान स्टेज पर आते हैं तो दिलजीत ए आर रहमान के पैर छूते हैं. दिलजीत का यह अंदाज लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दिलजीत के ए आर रहमान के पैर छूने वाली वीडियो पर लोग कह रहे हैं कि दिलजीत को सीनियर की इज्जत करने आती है.

Advertisement