Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Balwinder Safri dies: नहीं रहे पंजाब के ‘भांगड़ा स्टार’ बलविंदर सफरी, दुनिया को कहा अलविदा

Balwinder Safri dies: नहीं रहे पंजाब के ‘भांगड़ा स्टार’ बलविंदर सफरी, दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली : भारतीय कला क्षेत्र को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां पंजाब के भंगड़ा स्टार कहे जाने वाले बलविंदर सफरी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों को लेकर बलविंदर Wolverhampton के न्यू क्रॉस अस्पताल में भर्ती थे. इस साल ही उन्हें अप्रैल महीने में दिल से जुड़ी समस्याओं की […]

Advertisement
  • July 27, 2022 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारतीय कला क्षेत्र को एक और बड़ा झटका लगा है. जहां पंजाब के भंगड़ा स्टार कहे जाने वाले बलविंदर सफरी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों को लेकर बलविंदर Wolverhampton के न्यू क्रॉस अस्पताल में भर्ती थे. इस साल ही उन्हें अप्रैल महीने में दिल से जुड़ी समस्याओं की शिकायत थी. इसके लिए उनकी तीन बायपास सर्जरी भी हो चुकी थीं. इतनी सर्जरी करवाने के बाद उनका ब्रेन डैमेज हो गया था जिस कारण वह कोमा में चले गए थे.

कोमा से ठीक होने के बाद निधन

कोमा में आने के बाद उन्हें करीब 86 दिन तक अस्पताल में भर्ती रखा गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. ख़बरों की मानें तो घर पर समय बिताने के बाद उनकी हालत में धीरे धीरे सुधार आ रहा था. पर अफ़सोस बीते मंगलवार उन्होंने आखिरी सांसे ली. कोमा से लौटने के बाद उनके बचने की उम्मीदें बढ़ गई थीं लेकिन बलविंदर मंगलवार को जीवन से हार गए और इस दुनिया को अलविदा कहा. उनकी उम्र केवल 63 वर्ष थी. दिवंगत सिंगर बलविंदर को ‘भांगड़ा स्टार’ के नाम से जाना जाता था. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई हिट गाने दिए. इनमें ‘ओ छन मेरे मखना’, ‘पाओ भांगड़ा’, ‘गल सुन कुड़िए’ और ‘नचदिनू’ का नाम शामिल है.

म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर

पंजाबी इंडस्ट्री को कई हिट गाने देने वाले बलविंदर की मौत पूरी इंडस्ट्री के लिए चौंका देने वाली है. पंजाबी इंडस्ट्री में बलविंदर सफरी के जाने से शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर कई कलाकरों ने शोक व्यक्त किया है. इनमें दिलजीत दोसांझ, गुरु रंधावा, गुरदास मान और नीरू बाजवा का नाम शामिल हैं जिन्होंने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट शेयर की है.

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement