नई दिल्ली : 500 करोड़ में बनी प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष पर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है. यह फिल्म रामायण पर आधारित है जहां बीते 2 अक्टूबर को फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था. टीवी की सीता दीपिका, और महाभारत के भीष्म पितामाह उर्फ़ मुकेश खन्ना के बाद अब बीआर चोपड़ा की महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले पुनीत इस्सर ने भी आदिपुरुष पर नाराज़गी जताई है.
पुनीत ने आदिपुरुष पर कहा, ‘आस्था से जुड़ी किसी कहानी को दिखाने के लिए जरूरत से ज्यादा लिबर्टी नहीं लेनी चाहिए. एक फिल्ममेकर क्रिएटिव लिब्रर्टी का नाम देकर इतिहास नहीं छेड़ सकता है. एक रावण, जो चार वेदों और छ शास्त्रों का ज्ञाता था, और जिससे बड़ा कोई और शिव भक्त नहीं हुआ यदि उसके माथे में तिलक नहीं है तो वो कैसा रावण है.’ वह आगे कहते हैं ‘लेकिन यहां तो भगवान राम को मूंछ दे रहे हैं, लेकिन रावण के बाल कटे हैं और उसे स्पाइक्स लुक दिया गया है. रावण तो एकदम तालिबान लग रहा है. वह अलाउद्दीन खिलजी और तैमूर की तरह लग रहा है. मैं कहना चाहता हूं की जनता का आक्रोश सही है फिल्म को बनाने वालों को इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए.’
रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने आदिपुरुष पर कहा, “आदिपुरुष का टीजर देखा और मुझे लगता है कि रामायण की कहानी जो सच्चाई और सात्विक्ता की कहानी है. मुझे रामायण को VFX से जोड़ना ठीक नहीं लगा हालांकि ये मेरा पर्सनल तेक है. लोग हनुमान जी के लेदर पहनने की बात कर रहे हैं हालाँकि टीजर में मुझे कुछ इतना साफ नजर नहीं आया. लेकिन अगर ऐसा है तो मेरा मानना है कि वाल्मिकी जी और तुलसी जी के कहानी ग्रंथों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. हमें उसको मेनटन करना चाहिए, क्योंकि यह हमारे देश की धरोहर है.”
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें साल…