मुंबई: बिग बॉस 11 के चर्चित कंटेस्टेंट रह चुके पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा शो खत्म होने के बाद भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इतनी ही नहीं पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की लव स्टोरी अभी भी जारी है और दोनों आएदिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कॉपी करने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब पुनीश शर्मा ने उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट किया है.
जी हां पुनीश शर्मा ने अपने ट्विटर पेज पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं मिस्टर और मिसेज कोहली का सम्मान करता हूं और उन्हें पसंद भी करता हूं. जो लोग यह सोचते हैं कि मैंने उनकी नकल की तो हां मैंने की है और मैं दोबारा भी करता रहूंगा, क्योंकि मैं उन्हें पसंद करता हूं. मैं दोनों से ही प्रेरणा लेता हूं. पुनीश शर्मा ने आगे यह भी लिखा है कि लेकिन कृपया तस्वीरों की तुलना करना बंद करें. मैं उनका फैन हूं और हमेशा रहूंगा.
दरअसल पुनीश ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो और बंदगी कालरा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पोज कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे लेकर यूजर्स ने पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इससे पहले उन्होंने वेलेंटाइन पर प्यार का इजहार करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की थी. बता दें कि हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा पीछे से झुककर विराट कोहली के गालों पर किस करती हुई नजर आ रही हैं.
पुनीश और बंदगी ने एक दूसरे को रेड रोज देकर रोज डे सेलिब्रेट भी किया था. पुनीश और बंदगी अक्सर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इससे पहले दोनों को दिल्ली में साथ में पार्टी करते हुए देखा गया था. दोनों किसी भी पार्टी में एक साथ देखे जाते हैं. इससे पहले दोनों को दिल्ली में साथ में पार्टी करते हुए देखा गया था. दोनों किसी भी पार्टी में एक साथ देखे जाते हैं.
Photo: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पोज कॉपी करना पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा को पड़ा महंगा
Photo: सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म रेस 3 के सेट से अनिल कपूर ने शेयर की शानदार फोटो
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…