बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार वालों के लिए देश भर के लोग आगे आ रहे हैं. सलमान खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सितारों ने Bharat Ke Veer एप के जरिए शहीद जवानों के परिवारों तक आर्थिक मदद पहुंचा चुके है. इस बीच फिल्म टोटल धमाल की पूरी टीम ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है. इतना ही नहीं फिल्म ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में न रिलीज करने का ऐलान किया है.
जी हां टोटल धमाल की पूरी टीम ने 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद 40 जवानों के परिवारों की मदद के अपना हाथ बढ़ाया है. दरअसल, फिल्म की पूरी टीम ने देश के इन शहीद जवानों की फैमिली को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है. इस बात की जानकारी फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दी है. तरण आदर्श ने लिखा है- टोटल धमाल’ की पूरी टीम क्रू मेंबर, कास्ट और मेकर्स ने शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है.
बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, कैलाश खैर जैसे तमाम बॉलीवुड दिग्गज भी पुलवामा में शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. बता दें कि फिल्म टोटल धमाल 22 फरवऱी को सिनेमाघऱों में रिलीज हो रही है. टोटल धमाल का धमाकेदार ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. फिलहाल फैन्स टोटल धमाल की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…