बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. गुरुवार 14 फरवरी का दिन देश में शोक की लहर लेकर आया है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हो गए. और इस हमलें ने आम जनता समेत फिल्मी सितारों को पूरी तरह से झकझोंर कर रख दिया है. सभी बहादुर शहीदों के प्रति संवेदना जताते हुए बॉलीवुड की कई हस्तियों और क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया पेजों पर उनके लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अक्षय कुमार, वीरेंद्र सहवाग, अमिताभ बच्चन और रिलायंस फाउंडेशन के बाद अब सलमान खान भी शहीदों के परिवारों के लिए आगे आए है.
सुपरस्टार सलमान खान ने गुरुवार को हुए इस हमले के बाद ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा,” मेरा दिल हमारे प्यारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए रो रहा है जिन्होंने हमारे परिवारों को बचाने के लिए शहीद के रूप में अपनी जान गंवा दी.” यही नहीं दबंग खान ने अपनी फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के जरिए शहीदों के परिवारों के लिए भी भारत सरकार की भारत के वीर द्वारा फंड जुटाने में मदद की है.
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उनके इस योगदान के लिए स्टार सलमान खान को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा. किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, “बीइंग ह्यूमन फाउंडनेशन के जरिए पुलवामा शहीदों के लिए दिए चेक मैं #BharatKeVeer के खाते में सौंपने का काम करूंगा.” वहीं शुक्रवार को, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने एक बड़ी गलती की है. इनको बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…