Pulwama Terrorist Attack: गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमलों ने बॉलीवुड सितारों में आक्रोश भर दिया है. हर कोई इस कारतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा कर रहा है. हमले में शहीद हुए 40 जवानों के परिवारों की दुख की घड़ी में सितारें मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार की पहल भारत के वीर के जरिए दान कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार के बाद सलमान खान ने भी अपनी बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए शहीदों के परिवार के लिए योगदान किया है.
बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. गुरुवार 14 फरवरी का दिन देश में शोक की लहर लेकर आया है. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हो गए. और इस हमलें ने आम जनता समेत फिल्मी सितारों को पूरी तरह से झकझोंर कर रख दिया है. सभी बहादुर शहीदों के प्रति संवेदना जताते हुए बॉलीवुड की कई हस्तियों और क्रिकेटरों ने अपने सोशल मीडिया पेजों पर उनके लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. अक्षय कुमार, वीरेंद्र सहवाग, अमिताभ बच्चन और रिलायंस फाउंडेशन के बाद अब सलमान खान भी शहीदों के परिवारों के लिए आगे आए है.
सुपरस्टार सलमान खान ने गुरुवार को हुए इस हमले के बाद ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा,” मेरा दिल हमारे प्यारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए रो रहा है जिन्होंने हमारे परिवारों को बचाने के लिए शहीद के रूप में अपनी जान गंवा दी.” यही नहीं दबंग खान ने अपनी फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन के जरिए शहीदों के परिवारों के लिए भी भारत सरकार की भारत के वीर द्वारा फंड जुटाने में मदद की है.
Thank you @BeingSalmanKhan on offering to contribute for Pulwama Martyrs through BEING HUMAN FOUNDATION. I'll work out for handing over of the cheques in the account of #BharatKeVeer @BharatKeVeer
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 17, 2019
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उनके इस योगदान के लिए स्टार सलमान खान को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर उन्हें शुक्रिया कहा. किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, “बीइंग ह्यूमन फाउंडनेशन के जरिए पुलवामा शहीदों के लिए दिए चेक मैं #BharatKeVeer के खाते में सौंपने का काम करूंगा.” वहीं शुक्रवार को, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पुलवामा आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने एक बड़ी गलती की है. इनको बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.