बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं. अक्षय कुमार ने बड़ा कदम उठाते हुए शहीद जवानों के परिवारों को 5 करोड़ रुपए की मदद की है. अक्षय कुमार से पहले सलमान खान, अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांझ, रानी स्क्रूवाला, कैलाश खैर के अलावा फिल्म टोटल धमाल की टीम समेत बॉलीवुड के सितारों ने कदम बढ़ाया है. न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि देश भर में शहीदों के परिवारों की मदद के लिए अभियान चलने शुरू हो गए हैं.
अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले ही गृह मंत्रालय के मदद से भारत के वीर नाम के एक वेबसाइट का निर्माण किया था, जिसके जरिए कोई भी डायरेक्ट देश के लिए शहीद जवानों के परिवारों तक सहायता पहुंचा सकता है. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए इसी वेबसाइट के जरिए मदद पहुंचाने की मुहिम देश भर में जारी है. इतना ही नहीं खुद अक्षय कुमार ने भी शहीद जवानों के परिवार को 5 करोड़ रुपए तक का आर्थिक मदद किया है.
इससे पहले अक्षय कुमार ने ट्वीट कर पुलवामा हमले को लेकर गुस्सा जताया था. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आगे बढ़कर हमले में शहीद जवानों के पऱिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए आगे आने की अपील की थी. जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने भी शहीद जवानों के परिवारों के लिए मदद की अपील की. सलमान खान, अमिताभ बच्चन के अलावा अब तक कई स्टार्स शहीद जवानों के परिवारों के लिए आर्थिक मदद कर आगे आ चुक् हैं.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…