बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर पूरा देश गुस्से में है. पूरा देश उन शहीद जवानों का बदला मांग रहा है. वहीं पूरा बॉलीवुड भी देश के उन जवानों के परिवारों के साथ खड़ा है. बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटिज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं. देश के माहौल को देखते हुए फिल्म टोटल धमाल की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी.
दरअसल, अजय देवगन ने खुद ट्वी़ट कर इस बात जानकारी दी है. अजय देवगन ने अपनी ट्वीट में लिखा है- मौजूदा हालात को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने निर्णय लिया है कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा. टोटल धमाल की टीम की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद अजय देवगन और फिल्म के पूरी टीम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. वहीं पाकिस्तानी फैन्स टोटल धमाल को पाकिस्तान में रिलीज न करने के फैसले को लेकर ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल 22 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा, रितेश देशमुख, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जावेद जाफरी अरशद वारसी, जॉनी लिवर जैसे दिग्गज स्टार्स मौजूद हैं.
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…