बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए शहीदों के परिजनों के लिए अब नोटबुक फिल्म के प्रोड्यूसर्स भी आगे आए हैं. नोटबुक फिल्म के प्रोड्यूसर्स सलमान खान फिल्मस् और सिने 1 स्टूडियो ने पीड़ित परिवारों के लिए 22 लाख रुपए मदद की घोषणा की है. नोटबुक के प्रोड्यूसर्स ने कहा कि फिल्म की शूटिंग कश्मीर में सेना और सीआरपीएफ के जवानों और वहां के अवाम की मदद के बिना संभव ही नहीं थी. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर- नवंबर महीने में कश्मीर घाटी में हुई थी. अपने साझा स्टेटमेंट में नोकबुक के प्रोड्यूसर्स ने सेना का शुक्रिया अदा किया है. कश्मीर घाटी या देश में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए सेना और तमाम जवानों की भूमिका के लिए उनको धन्यवाद दिया और पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों के परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
जहीर इकबाल और प्रनूतन स्टारर फिल्म नोटबुक की पूरी शूटिंग कश्मीर में ही हुई है. इसलिए फिल्म से जुड़े लोग पुलवामा हमसे से काफी आहत है. इससे पहले सलमान खान ने फिल्मस् ने नोटबुक के लिए आतिफ असलम का गाया एक गाना भी हटा दिया है. अगले एक-दो दिनों में गाने की रिकॉर्ड किया जाएगा. फिल्म से आतिफ असलम के गाने को ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बैन के बाद लिया गया है. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने घोषणा की थी कि सभी पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह से बैन किया जाए.
आपको बता दें कि फिल्म नोटबुक से सलमान खान मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन और जहीर इकबाल को लॉन्च कर रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान खान ने इससे पहले भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता दी है. इसके लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने उनका धन्यवाद भी किया था.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…