Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fukrey 3: ऐसा कभी नहीं देखा होगा पंकज त्रिपाठी का डांस, फुकरे 3 के गाने में दिखा अलग अंदाज़

Fukrey 3: ऐसा कभी नहीं देखा होगा पंकज त्रिपाठी का डांस, फुकरे 3 के गाने में दिखा अलग अंदाज़

मुंबई: बॉलीवुड में आने वाली मूवी फुकरे 3 का पहला गाना वे फुकरे रिलीज हो चुका है. बता दें कि धमाकेदार गाने के साथ फिल्म के स्टार जबरदस्त डांस करते हुए नज़र आ रहे है. बता दें कि “वे फुकरे” गाना फिल्म का टाइटल ट्रैक है जो आपको नाचने पर मजबूर कर देने वाला है. […]

Advertisement
Fukrey 3:
  • September 28, 2023 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: बॉलीवुड में आने वाली मूवी फुकरे 3 का पहला गाना वे फुकरे रिलीज हो चुका है. बता दें कि धमाकेदार गाने के साथ फिल्म के स्टार जबरदस्त डांस करते हुए नज़र आ रहे है. बता दें कि “वे फुकरे” गाना फिल्म का टाइटल ट्रैक है जो आपको नाचने पर मजबूर कर देने वाला है. साथ ही गाने में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी ठुमके लगा रहे हैं. “वे फुकरे” गाना रिलीज होते ही फैंस के बिच उत्साह नज़र आ रहा है. हालांकि इस गाने को देव नेगी, टोमी और असीस कोट ने गाया है.

Fukrey 3 Song 'Ve Fukrey': First Track From Pulkit Samrat, Varun Sharma,  Pankaj Tripathi Starrer Unveiled (Watch Video) | LatestLY
बता दें कि इस फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है. जिसनें लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ने वाली है. हालांकि जो गाना सामने आया है उसका टाइटल है ‘वे फुकरे’. इस गाने में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और मंजोत सिंह साथ नजर आए हैं और सभी एक साथ डांस फ्लोर पर रंग जमाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस गाने में पंकज त्रिपाठी भी दिखे हैं. जिसमें उन्होंने अपने जबरदस्त डांस से दर्शकों का एक्ससाइटमेंट लेवल और भी बड़ा दिया है.

आज होगी फिल्म रिलीज़

हालांकि फुकरे 3 के “वे फुकरे” गाने को देव नेगी, रोमी और असीस कौर ने आवाज दी हैं. साथ ही इस गाने के लिरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे है. बता दें कि फुकरे का पहला पार्ट साल 2013 में आया था और “फुकरे 2” 2017 में रिलीज हुई थी और अब जल्द ही फुकरे 3 का इंतजार पूरा होने वाला है क्योंकि ये फिल्म 28 सितंबर यानि आज रिलीज होने होने वाली है.

Ganpath: ‘टाइगर 3’ और ‘गणपथ’ का होगा आमना-सामना, पोस्टर के साथ रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान

Advertisement