Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वीरे की वेडिंग का ट्रेलर रिलीज, दिखा पुलकित सम्राट और जिमी शेरगिल का जलवा

वीरे की वेडिंग का ट्रेलर रिलीज, दिखा पुलकित सम्राट और जिमी शेरगिल का जलवा

पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा स्टार्स फिल्म वीरे की वेडिंग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वीरे की वेडिंग में पुलकित सम्राट और शेरगिल मुख्य किरदार में है. ट्रेलर में पुलिकत का किरदार काफी दमदार दिख रहा है. वहीं जिमी शेरगिल पुलकित के बड़े भाई के किरदार में अलग ही तेवर में नजर आ रहे है. वहीं फिल्म की हीरोइन कृति खरबंदा काफी खूबसुरत लग रही हैं.

Advertisement
Veere Ki Wedding, Pulkit Samrat, Kriti Kharbanda
  • February 2, 2018 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल और कृति खरबंदा स्टार्स फिल्म वीरे की वेडिंग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वीरे की वेडिंग में पुलकित सम्राट और शेरगिल मुख्य किरदार में है. ट्रेलर में पुलिकत का किरदार काफी दमदार दिख रहा है. वहीं जिमी शेरगिल पुलकित के बड़े भाई के किरदार में अलग ही तेवर में नजर आ रहे है. वहीं फिल्म की हीरोइन कृति खरबंदा काफी खूबसुरत लग रही हैं. फिल्म वीर अरोड़ा यानी पुलकित सम्राट लोगों की मुश्किलों को दूर करता है. वह सभी लोगों की काफी मदद करता है. वीर को एक लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन वह पुलिकत को बिल्कुल भी पसंद नही करती है.

ट्रेलर में कृति बोलती है क्या मैं सारी जिंदगी तुम्हारा इंतजार ही करती रहूंगी. मुझे मिसेज वीर अरोड़ा बनने कोई शौक नहीं है. वहीं जिमी शेरगिल वीर अरोड़ा बने पुलकित से कहते दिखते हैं कि लड़कियों के पीछे ज्यादा नहीं भागना चाहिए, लौटना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जिमी यानी बल्ली भाई वीर के लिए बहुत परेशान हो जाते है फिर वह लड़की के घर वालों को शादी के लिए परेशान करना शुरू कर देते हैं.

फिल्म जिमी के डायलॉग काफी दमदार नजर आ रहे है. देखना दिलचस्प होगा की पुलिकत सम्राट की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म फुकरे रिटन की तरह दर्शको के बीच आपना जादू चालने में कामयाब होते है या नहीं बहरहाल फिल्म वीरे की वेडिंग 9 मार्च को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़े

महाराष्ट्र भीमा कोरेगांव हिंसा: विशाल ददलानी, पुलकित सम्राट समेत इन बॉलीवुड सितारों ने की महाराष्ट्र बंद की निंदा

Fukrey Returns Box Office Day 8: 53 करोड़ के पार पहुंची फुकरे रिटर्न्स की कमाई, दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है भोली पंजाबन और चूचे का जलवा

Tags

Advertisement