नई दिल्ली, सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी दुख का माहौल है. जहां पंजाबी सिंगर की कला के कई दीवाने थे. सरहदों के अंदर तो सरहदों के बाहर उनके गायन को हर जगह खूब सराहा जाता था. उन्हीं को याद करते हुए जब पाकिस्तान की एक सिंगर ने शोक प्रकट किया तो उन्हें कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने मुसलमान होकर नॉन मुस्लिम की मौत का दुःख प्रकट करने पर ट्रोल किया.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत ने म्यूजिक वर्ल्ड के लिए एक सदमा है. हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक उनकी मौत पर सभी शोक में डूबे हैं. पसूरी गाने की सिंगर शिया गिल ने भी पंजाबी सिंगर की मौत पर दुःख जताया है. इसी बीच कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल भी किया जिसका पाकिस्तानी सिंगर ने भी मुहतोड़ जवाब दिया है.
पाकिस्तानी सिंगर और वायरल सॉन्ग की गायिका शिया गिल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सिद्धू के मौत की पर दिल टूटने की बात कही थी. शिया ने अपनी पोस्ट में दुःख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की थी. हालांकि उनकी यह पोस्ट कुछ लोगों को रास नहीं आई. जहां उनकी इस स्टोरी को लेकर कई सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें डायरेक्ट मैसेज कर ट्रोल करने लगे. सिंगर ने अपने इन DM मैसेजेस की तस्वीर साझा करते हुए इन ट्रोलर्स को जवाब भी दिया. बता दें, इस स्क्रीनशॉट में ट्रोलर ने लिखा था- बतौर मुस्लिम, नॉन मुस्लिम जब मरते हैं तो उनके लिए दुआ मांगने का आपको कोई हक नहीं है.
ट्रोलर्स के इस कमेंट पर गायिका ने भी करारा जवाब दिया है. जहां उन्होंने इस स्क्रीनशॉट के साथ लिखा, मुझे इस तरह के बहुत से मैसेज मिल रहे हैं. मैं हर किसी को ये बताना चाहती हूं कि मैं मुस्लिम नहीं हूं. मैं क्रिश्चियन हूं और क्रिश्चियन फैमिली से ताल्लुक रखती हूं और अलग अलग धर्मों के लोगों के लिए दुआ कर सकती हूं. शिया की इस पोस्ट के बाद से उन्हें काफी सराहा जा रहा है और काफी सपोर्ट भी देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…