मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट (Ponniyin Selvan 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म 28 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई है. सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ ऐश्वर्या और विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: II ने पूरे भारत में शानदार ओपनिंग करते हुए सभी भाषाओं में 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन है. वहीं फैंस के रिव्यू पर नजर डालें तो पोन्नियन सेल्वन, बाहुबली के मुकाबले जबरदस्त है. ऐश्वर्या की फिल्म रिलीज के बाद से ही दुनियाभर में धमाल मचा रही है और अब इस फिल्म ने चौथे दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर भी लगभग 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार PS-2 को विश्वभर के बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगाने में महज 4 दिन लगे हैं, जबकि पिछले साल सितंबर के महीने में रिलीज हुई पहली फिल्म “PS-1” को इस आकड़े को पार करने में सिर्फ 3 दिन लगे थे. दरअसल चौथे दिन PS-2 का कुल कलेक्शन (देश+विदेश) तकरीबन 210 करोड़ पहुंच गया. अब फिल्म के चौथे दिन यानी पहले सोमवार (1 मई) को 24.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने रिलीज के 5वें दिन मंगलवार (2 मई) को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11 करोड़ रुपयों की जबरदस्त कमाई की है. वहीं अब इस फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 122.25 करोड़ रुपये हो गया है.
जानकारी के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन के पहले भाग की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 500 करोड़ का बिजनेस किया था. बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सोभिता धूलिपाला खास किरदारों में नजर आ रहे हैं. जहां इस फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है, जिसमें तेलुगु भाषा में सबसे अधिक कलेक्शन देखने को मिल रहा है.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…