मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट (Ponniyin Selvan 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म 28 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: II ने पूरे भारत में शानदार ओपनिंग करते हुए सभी भाषाओं में 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन है. वहीं फैंस के रिव्यू पर नजर डालें तो पोन्नियन सेल्वन, बाहुबली के मुकाबले जबरदस्त है. ऐश्वर्या की फिल्म रिलीज के बाद से ही दुनियाभर में धमाल मचा रही थी, लेकिन अब इस फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट दिख रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार PS-2 को विश्वभर के बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगाने में महज 4 दिन लगे हैं, जबकि पिछले साल सितंबर के महीने में रिलीज हुई पहली फिल्म “PS-1” को इस आकड़े को पार करने में सिर्फ 3 दिन लगे थे. दरअसल चौथे दिन PS-2 का कुल कलेक्शन (देश+विदेश) तकरीबन 210 करोड़ पहुंच गया. अब फिल्म के चौथे दिन यानी पहले सोमवार (1 मई) को 24.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने रिलीज के 5वें दिन मंगलवार (2 मई) को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11 करोड़ रुपयों की जबरदस्त कमाई की है. वहीं अब इस फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अब इस फिल्म ने अपने रिलीज के 7वें दिन तकरीबन 6.50 करोड़ का बिजनेस किया है. साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब लगभग 128.50 करोड़ रुपये हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन के पहले भाग की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 500 करोड़ का बिजनेस किया था. बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सोभिता धूलिपाला खास किरदारों में नजर आ रहे हैं. जहां इस फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है, जिसमें तेलुगु भाषा में सबसे अधिक कलेक्शन देखने के बाद अब लगतार गिरावट देखने को मिल रही है.
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू
Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…