मुंबई: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट (Ponniyin Selvan 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, दूसरे भाग में क्या खास नजर आ सकता है ये जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड थे क्योंकि इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ ऐश्वर्या और विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है. जो कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस के लिए बड़ा झटका है. वहीं इस वीकेंड पर दोनों के बीच भारी टक्कर देखने को मिल सकती है, जिसके लिए फैंस अब बेहद एक्साइटेड हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: II ने पूरे भारत में शानदार ओपनिंग करते हुए सभी भाषाओं में 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन है. जबकि इस फिल्म के दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई करने की उम्मीद हैं. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन सिर्फ 15 करोड़ तक का कलेक्शन किया था, जो कि पोन्नियन सेल्वन 2 के आधे से थोड़ा कम है. हालांकि आने वाले कुछ हफ्तों में दोनों का क्या हाल होता है यह देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड है. वहीं फैंस का रिव्यू पर नजर डालें तो पोन्नियन सेल्वन, बाहुबली के मुकाबले जबरदस्त है.
जानकारी के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन के पहले भाग की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 500 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर भी फैंस की उम्मीदें लगी हैं. बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सोभिता धूलिपाला खास किरदारों में नजर आ रहे हैं. जहां इस फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है, जिसमें तेलुगु भाषा में सबसे अधिक पोन्नियिन सेल्वन देखने को मिल रहा है.
Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा
पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…