मुंबई: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट (Ponniyin Selvan 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, दूसरे भाग में क्या खास नजर आ सकता है ये जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड थे क्योंकि इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि सलमान […]
मुंबई: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट (Ponniyin Selvan 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, दूसरे भाग में क्या खास नजर आ सकता है ये जानने के लिए भी बेहद एक्साइटेड थे क्योंकि इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ ऐश्वर्या और विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की थी. जो कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस के लिए बड़ा झटका है. वहीं इस वीकेंड पर दोनों के बीच भारी टक्कर देखने को मिली, जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड थे.
वहीं इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करके दो ही दिनों में जहां 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है तो वहीं तीसरे दिन की कमाई सामने आने के बाद फिल्म भारत में भी सुपरहिट साबित हुई है. फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन दुनियाभर में कर लिया है, जिसके बाद फैंस 7वें आसमान पर थे.
‘PS2’ CONQUERS HEARTS & BOXOFFICE… #ManiRatnam’s #PonniyinSelvan2 [#PS2] is winning hearts worldwide… Massive numbers all over.#PS2RunningSuccessfully pic.twitter.com/GAGoiQzQbM
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: II ने पूरे भारत में शानदार ओपनिंग करते हुए सभी भाषाओं में 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन था. जबकि इस फिल्म के दूसरे दिन भी 26.2 करोड़ की कमाई की हैं. वहीं फैंस का रिव्यू पर नजर डालें तो पोन्नियन सेल्वन, बाहुबली के मुकाबले जबरदस्त है.
जानकारी के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन के पहले भाग की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 500 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर भी फैंस की उम्मीदें लगी हैं. बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सोभिता धूलिपाला खास किरदारों में नजर आ रहे हैं. जहां इस फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है, जिसमें तेलुगु भाषा में सबसे अधिक कलेक्शन देखने को मिल रहा है.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल