मुंबई: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट (Ponniyin Selvan 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म 28 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई है. सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ ऐश्वर्या और विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन: II ने पूरे भारत में शानदार ओपनिंग करते हुए सभी भाषाओं में 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन है. जबकि इस फिल्म के दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई की थी. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन सिर्फ 15 करोड़ तक का कलेक्शन किया था, जो कि पोन्नियन सेल्वन 2 के आधे से थोड़ा कम है. हालांकि आने वाले कुछ हफ्तों में दोनों का क्या हाल होता है यह देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड है. वहीं फैंस का रिव्यू पर नजर डालें तो पोन्नियन सेल्वन, बाहुबली के मुकाबले जबरदस्त है. ऐश्वर्या की फिल्म रिलीज के बाद से ही दुनियाभर में धमाल मचा रही है और अब इस फिल्म ने चौथे दिन वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर भी लगभग 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार PS-2 को विश्वभर के बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगाने में महज 4 दिन लगे हैं, जबकि पिछले साल सितंबर के महीने में रिलीज हुई पहली फिल्म “PS-1” को इस आकड़े को पार करने में सिर्फ 3 दिन लगे थे. दरअसल चौथे दिन PS-2 का कुल कलेक्शन (देश+विदेश) तकरीबन 210 करोड़ पहुंच गया. अब फिल्म के चौथे दिन यानी पहले सोमवार (1 मई) को 24.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने रिलीज के 5वें दिन मंगलवार (2 मई) को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11 करोड़ रुपयों की जबरदस्त कमाई की है. साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 114.75 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं फिल्म मेकर्स को इस वीकेंड पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने का पूरा अनुमान है.
जानकारी के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन के पहले भाग की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 500 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर भी फैंस की उम्मीदें लगी हैं. बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सोभिता धूलिपाला खास किरदारों में नजर आ रहे हैं. जहां इस फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है, जिसमें तेलुगु भाषा में सबसे अधिक कलेक्शन देखने को मिल रहा है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
राजस्थान के प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा काफी सुर्खियों में हैं. सुशीला की बॉलिंग को देखते…
ट्रेन से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच एक…
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर…
उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों बिजली बिलों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर है और…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के भौंकने और काटने की…
महिला कह रही है कि लड़के ने उसकी बेटी और उसके यानी दोनों के साथ…