मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन के दूसरे पार्ट (Ponniyin Selvan 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म 28 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन 2 ने पूरे भारत में शानदार ओपनिंग करते हुए सभी भाषाओं में 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन है. वहीं फैंस के रिव्यू पर नजर डालें तो पोन्नियन सेल्वन, बाहुबली के मुकाबले जबरदस्त है. ऐश्वर्या की फिल्म रिलीज के बाद से ही दुनियाभर में धमाल मचा रही थी, लेकिन अब इस फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. हालांकि अब इस फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार PS-2 को विश्वभर के बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगाने में महज 4 दिन लगे हैं, जबकि पिछले साल सितंबर के महीने में रिलीज हुई पहली फिल्म “PS-1” को इस आकड़े को पार करने में सिर्फ 3 दिन लगे थे. दरअसल अब PS-2 का कुल कलेक्शन (देश+विदेश) तकरीबन 250 करोड़ पहुंच गया है. ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ ने रिलीज के 5वें दिन मंगलवार (2 मई) को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11 करोड़ रुपयों की जबरदस्त कमाई की है. वहीं अब इस फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अब इस फिल्म ने 7वें दिन महज 6.50 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ अब फिल्म ने 8वें दिन 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है. साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 134.10 करोड़ रुपये हो गया है.
जानकारी के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन के पहले भाग की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में करीब 500 करोड़ का बिजनेस किया था. बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-2 में विक्रम, जयम रवि, कार्थी, ऐश्वर्या राय, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सोभिता धूलिपाला खास किरदारों में नजर आ रहे हैं. जहां इस फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है, जिसमें तेलुगु भाषा में सबसे अधिक कलेक्शन देखने के बाद अब लगतार गिरावट देखने को मिल रही है.
कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…