मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन मणि रत्नम की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक फिल्म पोनियिन सेल्वन यानी पीएस 1 में नजर आने वाली है। चोल राजवंश की इस कहानी पर बनी फिल्म में ऐश्वर्या रानी नंदिनी का किरदार निभाएंगी। अमिताभ बच्चन करेंगे बहू की फिल्म का टीजर फिल्म इसी साल सितंबर में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ […]
मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन मणि रत्नम की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक फिल्म पोनियिन सेल्वन यानी पीएस 1 में नजर आने वाली है। चोल राजवंश की इस कहानी पर बनी फिल्म में ऐश्वर्या रानी नंदिनी का किरदार निभाएंगी।
फिल्म इसी साल सितंबर में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज होने वाली है। अब फिल्म के प्रमोशंस की भी शुरुवात हो चुकी हैं। इसी क्रम में मुख्य स्टार कास्ट के कैरेक्टर लुक्स जारी करने के बाद अब पहला हिंदी टीजर रिलीज हो गया है। यह टीजर किसी और नहीं, बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने जारी किया है। टीजर का लिंक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में शेयर किया है।
पीएस-1 इस साल की उन फिल्मों में शामिल है, जो पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हो रही है । फिल्म का निर्माण मद्रास टॉकीज और लायका प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। संगीत की बात करे तो वो मशहूर सिंगर एआर रहमान ने दिया है।
शुक्रवार को मेकर्स ने फिल्म से त्रिशा कृष्णन का लुक भी शेयर किया है । फिल्म में त्रिशा राजकुमारी कुंडावई के किरदार में नजर आ रही हैं। पीएश-1 चोल राजवंश के राजाओं के बीच सत्ता की लड़ाई की कहानी है।
ऐश्वर्या राय बच्चन, मणि रत्न के बेहद करीब हैं। ऐश्वर्या ने 1997 में इरूवर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसे मणि रत्नम ने ही डायरेक्ट किया था। यह फिल्म तमिल में ही रिलीज हुई थी। इसी साल उनकी पहली हिंदी फिल्म और प्यार हो गया जैसी फिल्में भी रिलीज हुई थी, जिसमें बॉबी देओल लीड रोल में थे। इसके बाद ऐश्वर्या ने मणि रत्नम के साथ गुरु में भी काम किया, जो हिंदी फिल्म थी।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया