नई दिल्ली, अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. क्या कुछ रहा इस ट्रेलर में ख़ास आइये आपको बताते हैं.
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के लीड रोल वाली फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस ट्रेलर को लेकर अब सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है. ट्रेलर में कई बड़े कलाकार जैसे सोनू सूद, संजय दत्त समेत कई बड़े कलाकार देखने को मिल रहे हैं. बता दें, पृथ्वीराज चौहान पर आजतक कोई फिल्म नहीं बनाई गयी है. हिंदी सिनेमा में पहली बार किताबों में पढ़ा जाने वाला राजा पृथ्वीराज चौहान का इतिहास फिल्म के रूप में आने जा रहा है.
फिल्म के ट्रेलर में कहानी की एक छोटी झलक देख सकते हैं. ट्रेलर से ये आभास होता है कि कैसे ये फिल्म पूरी तरह से पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गोरी के बीच की जंग के साथ-साथ उनके प्रेम भरे जीवन को भी दिखाएगी. फिल्म में दोनों पन्नों को बखूबी दिखाया जाएगा. बेहतरीन निर्देशन को फिल्म के ट्रेलर से ही महसूस किया जा सकता है. जहां सिनेमेटोग्राफी भी बेहद खूबसूरत ढंग से की गई है. फिल्म में अक्षय भी पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में बिलकुल जंच रहे हैं. मालूम हो ये फिल्म 2019 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है. डेब्यू फिल्म में ही विश्व सुंदरी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज का किरदार निभा रहे हैं. संजय दत्त काका कान्हा, सोनू सूद चंदबरदाई, मानुषी छिल्लर संयोगिता के रूप में नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा आशुतोष राणा, साक्षी तंवर को भी ट्रेलर में अहम् भूमिकाओं में देखा जा सकता है. इतने बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा और संयोगिता के रोल में मानुषी कमाल की दिखाई दे रही हैं. राजषी चमक, प्रेयसी और वीरांगना के भाव को मनुष्य ने बखूबी निभाया है. सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरती के चर्चे अभी से होने लगे हैं.
यह भी पढ़ें:
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…