नई दिल्ली : सोनी टेलीविजन के शो अहिल्याबाई को लेकर बड़ा बवाल शुरू हो गया है. 17 नवंबर को प्रसारित हुए इस शो के एक एपिसोड में महाराजा सूरजमल को कायर बताने का आरोप है. शो में इतिहास को लेकर गलत कहानी दिखाने का भी आरोप लगाया जा रहा है. महाराजा के गलत चित्रण से हरियाणा और भरतपुर में नाराज़ लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है.
राजस्थान के भरतपुर की स्थापना करने वाले सूरजमल ने अपने जीवनकाल में 80 युद्ध लड़े और जीते भी थे. महाराजा सूरजमल दिल्ली पर भी विजय प्राप्त कर चुके थे. जानकारों की मानें तो पानीपत के युद्ध में जब पेशवा खंडेराव हार गए थे तो उनकी पत्नी, बच्चों और सेना को महाराजा सूरजमल ने अपने राज्य में शरण दी थी. इन सबके बाद भी अब अहिल्याबाई शो में उन्हें कायर दिखाया गया है. इसे लेकर अब हरियाणा और भरतपुर में विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं. हरियाणा के अलावा राजस्थान में भी अहिल्याबाई सीरियल निर्माता जैक्सन सेठी के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई गई है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री को पत्र भी लिखा है. इस पत्र में धारावाहिक निर्माता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कीगई है. राजस्थान के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी धारावाहिक के निर्माता पर कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं. जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह महाराजा सूरजमल के परिवार से आते हैं.
भरतपुर जिले के कई थानों में अहिल्याबाई शो निर्माता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी अपने संबोधन में बताया था कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवनकाल में 80 युद्ध लड़े थे और सभी जीते थे. अपने जीवन में वह कोई भी युद्ध नहीं हारे थे. बता दें, कलराज मिश्र 26 नवंबर को भरतपुर पहुंचे थे जिस दौरान उन्होंने ये सम्बोधन दिया था. उन्होंने भी धारावाहिक के निर्माता जैक्सन सेठी पर कार्रवाई की मांग की है.
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब किसी ऐतिहासिक महाराजा की कहानी को लेकर बवाल खड़ा हुआ है. इससे पहले भी पद्मावत, पानीपत और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों से पहले ऐसे विरोध देखे जा चुके हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…