नई दिल्ली. कुछ समय पहले बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर रोक को लेकर चर्चा गरमाई थी. यह मुद्दा एक बार फिर उठ गया है. वाशु भगनानी और बाबुल सुप्रियो भारत में पाक कलाकारों को काम न देने की मांग की. जिसके बाद इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष सुरेश अमीन दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि परिषद बॉलीवुड इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का फैसला करेगी.
बता दें कि वाशू भगनानी ने कहा है वे बॉलीवुड इंडस्ट्री से पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार करने की बात कहेंगे. दरअसल वाशु अपनी फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में अरिजीत सिंह के गाने को हटाने से जुड़े मुद्दे पर बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गायक अरिजीत सिंह ने फिल्म में कोई गाना गाया ही नहीं है. ऐसे में इस बात का कोई मतलब ही नहीं है कि अरिजीत से गाना छीनकर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को दिया गया हो. साथ ही वाशु ने कहा कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को दो साल के लिए बैन कर देना चाहिए.
वहीं बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि पाक कलाकरों के बैन करन से हमारे देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘हमारे प्रधानमंत्री सारे प्रोटोकॉल तोड़कर पाकिस्तानी पीएम से मिलने जाते हैं. मुझे इसी पीसी के लिए डांट भी पड़ सकती हैं, लेकिन मैं आज यहां सारे सवालों के जवाब दूंगा.’गौरतलब है कि हाल ही में बाबुल सुप्रियो ने अरिजीत सिंह के गाने को हटाकर राहत गवाने को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है, तो हम सीमा पार टैलेंट क्यों ढूंढ रहे हैं.
Viral Video: जब माहिरा खान को को- स्टार ने किस करने की करी कोशिश, एक्ट्रेस ने ऐसे छुड़ाया पीछा
Exclusive: वेलकम टू न्यूयॉर्क से वासु भगनानी हटाएंगे पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का गाना
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…