Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanka Chopra Nick Jonas Engagement Roka Photos: प्रियंका चोपड़ा निक जोनास की रोका सगाई की 20 खूबसूरत फोटो

Priyanka Chopra Nick Jonas Engagement Roka Photos: प्रियंका चोपड़ा निक जोनास की रोका सगाई की 20 खूबसूरत फोटो

Priyanka Nick Engagement Photos : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार निक जोनास की रोका सगाई की फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) पर खूब वायरल हो रही हैं. प्रियंका-निक की रोका-सगाई की देखिए 20 शानदार फोटो.

Advertisement
priyanka Chopra Nick Jonas Engagement Roka ceremony party bash photos
  • August 18, 2018 7:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड स्टार निक जोनास की रोका सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रही हैं. क्वांटिको अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से निक जोनास के साथ रोका सगाई व पूजा की फोटो को शेयर किया है. ट्विटर पर तो #PriyankaNickEngagement हैश टैग टॉप ट्रेंड में से एक है. आइए आपको दिखाते हैं प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की सगाई व रोका की 20 शानदार फोटो.

प्रियंका-निक रोका सगाई फंक्शन खत्म होते ही प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर सगाई की फोटो शेयर की. पीसी ने इन तस्वीरों पर लिखा कि वह सभी का धन्यवाद करती हैं जिन्होंने उन्हें इस खास मौके पर विश किया. प्रियंका और निक की इन खूबसूरत फोटोज पर उनके फैंस खूब लाइक व शेयर कर रहे हैं. इस पूजा में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही सगाई पार्टी देने जा रही हैं.

बता दें कि रोका सेरेमनी का मतलब होता है शादी पक्की होना. हिंदू रिति-रिवाजों के अनुसार शादी से पहले सगाई व रोका जैसे रस्म निभाई जाती है. प्रियंका चोपड़ा ने अपने इस खास मौके पर पीले रंग का चिकन वाला सूट पहना. वहीं हॉलीवुड स्टार निक जोनास भी भारतीय सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा में नजर आए. इस सगाई में पूरा परिवार व मेहमान भी ट्रेडिशनल ड्रेस में ही दिखाई दिए.

priyanka Chopra Nick Jonas Engagement Roka ceremony party bash photos:

 

Priyanka Chopra Nick Jonas Engagement Party LIVE Updates: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ रोका सेरेमनी की फोटो शेयर कर किया सबका धन्यवाद

Priyanka Chopra-Nick Jonas Engagement Roka Ceremony: रोका सेरेमनी के बाद प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास को रणवीर सिंह, आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड के इन सितारों ने दी शुभकामनाएं

Priyanka Chopra Nick Jonas engagement party guest list: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की सगाई पार्टी में शामिल होगें ये सितारे !

https://www.youtube.com/watch?v=HsEuTcIRZ64

Tags

Advertisement