Advertisement

Priyanka Chopra Holi : पति और दोस्तों के साथ होली में प्रियंका ने उड़ाए रंग, तस्वीरें हो रहीं वायरल

Priyanka Chopra Holi  नई दिल्ली, Priyanka Chopra Holi  प्रियंका चोपड़ा उन बॉलीवुड सितारों में से एक हैं जो हर साल धूमधाम से होली मनाती हैं. इस साल भी उन्होंने पति और करीबियों के साथ खूब रंग खेले जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. शानदार रही होली भारतीय त्योहारों को भारत […]

Advertisement
Priyanka Chopra Holi : पति और दोस्तों के साथ होली में प्रियंका ने उड़ाए रंग, तस्वीरें हो रहीं वायरल
  • March 19, 2022 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Priyanka Chopra Holi 

नई दिल्ली, Priyanka Chopra Holi  प्रियंका चोपड़ा उन बॉलीवुड सितारों में से एक हैं जो हर साल धूमधाम से होली मनाती हैं. इस साल भी उन्होंने पति और करीबियों के साथ खूब रंग खेले जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

शानदार रही होली

भारतीय त्योहारों को भारत और सरहदों के पार भी धूमधाम से मानाने वाली हमारी ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की इस साल की भी होली की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं. बता दें इस साल प्रियंका और निक की ओर से होली की पार्टी रखी गयी थी. इसके बाद जो तस्वीरें सामने आ रही हैं इससे तो यही लग रहा है कि प्रियंका की होली इस बार भी काफी शानदार रही.

निक ने भी दिखाया देसी अंदाज़

प्रियंका चोपड़ा द्वारा इस साल होली की जो तस्वीरें मीडिया पर शेयर की गयी उसमें वह गुलाल, गुब्बारे और पिचकारी के साथ काफी मस्ती करती नज़र आ रही हैं. इस दौरान न सिर्फ प्रियंका बल्कि अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर की चैनल. जहां वह प्रियंका को रंग लगाते और उनके साथ होली खेलते नज़र आ रहे हैं.

फैंस का जमकर आ रहा रिएक्शन

प्रियंका और निक की इन तस्वीरें पर उनके फैंस भी ढेर सारा प्यार लुटा रहा हैं. जहां उनके एक फैन ने लिखा, ‘अरे हमे निक का देसी अवतार बहुत पसंद आता है’ वहीं दूसरे सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया है, ‘बेटी की पहली होली मुबारक हो.’ आपको बता दें इस साल पीसी भी सेरोगेसी की मदद से मां बन चुकी हैं जहां उनके घर नन्हीं पारी ने कदम रखे हैं.

यह भी पढ़ें:

Sandeep Nangal Ambiya: जालंधर में मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर को गोलियों से भूना

Advertisement