मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा विवादों में घिरती नजर आ रही हैं. दरअसल प्रियंका चोपड़ा असम की टूरिज्म की अम्बेसेडर हैं. जिसके लिए उन्होंने हाल में ही कैलेंडर शूट करवाया था. जिस पर कांग्रेस पार्टी ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस ने मांग की है कि प्रियंका चोपड़ा को असम की टूरिज्म की अम्बेसेडर से बर्खास्त करें. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने एक अंग्रेजी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है. प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि हर बार महिलाओं को ट्रॉल किया जाता है. महिलाओं को नीचा दिखाया जाता है.
प्रियंका चोपड़ा असम की टूरिज्म अंबेसेडर है. जिसके लिए उन्होंने एक फोटो कलेंडर शूट करवाया था. इस कलेंडर को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस का मांग है कि प्रियंका चोपड़ा ये जिम्मेवारी छीन लेनी चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को इसीलिए उछाल रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि इस फोटोशूट में प्रियंका ने जो ड्रेस पहनी है वो सभ्य नहीं है. ऐसी रोल मॉडल से समाज में गलत मैसेज जाता है. साथ ही असम सदन में कांग्रेस के सदस्य रूपज्योति कुर्मी, रोजलिन तिर्की और नंदिता दास ने अभिनेत्री पर आरोप लगाया कि वो असम की संस्कृति को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही हैं. गौरतलब है कि इसमें प्रियंका ने एक फ्रॉक स्टाइल ड्रेस पहनी है जिसमें उनका क्लीवेज दिख रहा है. जिस पर विवाद खड़ा हो गया है.
मीडिया के मुताबिक, असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष जयंत मल्लाह ने साफ किया है कि प्रियंका के इस फोटोशूट में ऐसा कुछ नहीं है जिसे कांग्रेस मुद्दा बना रही है. वहीं राज्य के पर्यटन मंत्री हेमंत बिसवा ने कहा कि कांग्रेस गंदी राजनीति पर उतर आई है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रियंका चोपड़ा जैसी बड़ी अभिनेत्री को अंबेसेडर चुना जाता है ताकि इन पर्यटन स्थलों की ओर ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हो.
पैडमैन के बाद हाउफुल 4 की तैयारी में जुटेंगे अक्षय कुमार, फिल्म में अपने किरदार को लेकर कही ये बात
शाहरुख खान करेंगे अंतरिक्ष का सफर, सितंबर से शुरू होगी राकेश शर्मा की बायोपिक सैल्यूट की शूटिंग!
हैप्पी फिर भाग जाएगी 24 अगस्त को रिलीज, इस बार डायना पेंटी के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी लगाएंगी दौड़
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…